दिल्ली एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए दो विमान, हादसा टला

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (11:07 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एटीसी के संवाद में दिक्कत की वजह से यहां निजी एयरलाइन इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान आमने-सामने आ गए थे।
 
सूत्रों ने बताया कि जब यह घटना हुई तब इंडिगो का विमान लखनउ से यहां उतरा था। उसमें 160 यात्री सवार थे। उसी वक्त स्पाइसजेट का एक विमान हैदराबाद जा रहा था जिसमें 187 यात्री सवार थे। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
 
स्पाइसजेट ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा किसी भी मौके पर जोखिम में नहीं थी।
 
एयरलाइन ने एक वक्तव्य में कहा कि दिल्ली से हैदराबाद जा रहा स्वाइसजेट का विमान एसजी 123 एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहा था। विमान रनवे पर था तभी स्पाइसजेट के क्रू ने देखा कि इसी रनवे पर विपरित दिशा से एक अन्य विमान आ रहा था। स्पाइसजेट के चालक दल ने विमान तुरंत रोक दिया और एटीसी को इस बारे में जानकारी दी।

इंडिगो ने कहा है कि घटना के वक्त उसके द्वारा एटीसी के निर्देशों का पालन किया जा रहा था। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा कि आज सुबह इंडिगो विमान संख्या 6ई-769 (लखनऊ-दिल्ली) दिल्ली हवाईअड्डे पर रवाना होने की तैयारी कर रहा था कि तभी देखा कि इसके आगे एक अन्य विमान है।
 
मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कैप्टन इन कमांड ने इंजन बंद करने का फैसला लिया और घटना की जानकारी एटीसी को दी। वक्तव्य में कहा गया कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण हादसा नहीं हुआ और जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया जा रहा है कि टक्कर होते-होते बची, ऐसा भी कुछ नहीं हुआ।
 
प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्यों सहित सभी 176 यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो का विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर पूरे वक्त एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहा था।
 
एयरलाइन ने कहा कि इस बारे में डीजीसीए को इंडिगो ने खुद जानकारी दी है। एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो का सुरक्षा विभाग और नियामक घटना की जांच कर रहा है।
 
इंडिगो ने कहा कि हम एटीसी की यातायात सलाह पर भरोसा करते हैं और उसके निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हैं। इंडिगो में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा इन्हें कभी भी खतरे में नहीं डाला जाता है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख