दिल्ली एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए दो विमान, हादसा टला

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (11:07 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एटीसी के संवाद में दिक्कत की वजह से यहां निजी एयरलाइन इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान आमने-सामने आ गए थे।
 
सूत्रों ने बताया कि जब यह घटना हुई तब इंडिगो का विमान लखनउ से यहां उतरा था। उसमें 160 यात्री सवार थे। उसी वक्त स्पाइसजेट का एक विमान हैदराबाद जा रहा था जिसमें 187 यात्री सवार थे। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
 
स्पाइसजेट ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा किसी भी मौके पर जोखिम में नहीं थी।
 
एयरलाइन ने एक वक्तव्य में कहा कि दिल्ली से हैदराबाद जा रहा स्वाइसजेट का विमान एसजी 123 एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहा था। विमान रनवे पर था तभी स्पाइसजेट के क्रू ने देखा कि इसी रनवे पर विपरित दिशा से एक अन्य विमान आ रहा था। स्पाइसजेट के चालक दल ने विमान तुरंत रोक दिया और एटीसी को इस बारे में जानकारी दी।

इंडिगो ने कहा है कि घटना के वक्त उसके द्वारा एटीसी के निर्देशों का पालन किया जा रहा था। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा कि आज सुबह इंडिगो विमान संख्या 6ई-769 (लखनऊ-दिल्ली) दिल्ली हवाईअड्डे पर रवाना होने की तैयारी कर रहा था कि तभी देखा कि इसके आगे एक अन्य विमान है।
 
मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कैप्टन इन कमांड ने इंजन बंद करने का फैसला लिया और घटना की जानकारी एटीसी को दी। वक्तव्य में कहा गया कि कोई दुर्भाग्यपूर्ण हादसा नहीं हुआ और जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया जा रहा है कि टक्कर होते-होते बची, ऐसा भी कुछ नहीं हुआ।
 
प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्यों सहित सभी 176 यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो का विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर पूरे वक्त एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहा था।
 
एयरलाइन ने कहा कि इस बारे में डीजीसीए को इंडिगो ने खुद जानकारी दी है। एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो का सुरक्षा विभाग और नियामक घटना की जांच कर रहा है।
 
इंडिगो ने कहा कि हम एटीसी की यातायात सलाह पर भरोसा करते हैं और उसके निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हैं। इंडिगो में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है तथा इन्हें कभी भी खतरे में नहीं डाला जाता है। (भाषा) 
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

अगला लेख