हरियाणा के 96% विधायक करोड़पति, 13 फीसदी के खिलाफ आपराधिक केस, ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (20:09 IST)
Haryana Politics News : नवनिर्वाचित 90 सदस्‍यीय हरियाणा विधानसभा में 86 विधायक (96 प्रतिशत) करोड़पति हैं जबकि 12 (13 प्रतिशत) अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। चुनाव संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के एक विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है।
 
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) एंड हरियाणा इलेक्शन वॉच ने सभी 90 विजयी उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद ये आंकड़े जारी किए जो बताते हैं कि करोड़पति विधायकों का आंकड़ा 2019 के 93 प्रतिशत से बढ़कर इस बार 96 प्रतिशत हो गया है।
ALSO READ: हरियाणा में हार का कांग्रेस ने किया मंथन, नहीं आए हुड्डा, नाराज राहुल गांधी ने कही बड़ी बात
आंकड़े दर्शाते हैं कि 90 विधायकों में से 44 प्रतिशत के पास 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है जबकि सिर्फ 2.2 प्रतिशत के पास 20 लाख रुपए से कम की संपत्ति है। प्रत्येक विजयी उम्मीदवार की औसत संपत्ति 24.97 करोड़ रुपए है, जो 2019 के 18.29 करोड़ रुपए से काफी अधिक है।
 
पार्टीवार देखें तो भारतीय जनता पार्टी के 96 प्रतिशत विधायकों, कांग्रेस के 95 प्रतिशत विधायकों तथा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) एवं निर्दलीय दोनों के 100 प्रतिशत विजेताओं ने एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है। हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल इस सूची में शीर्ष पर हैं जिनकी कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके बाद भाजपा की शक्ति रानी शर्मा और श्रुति चौधरी के पास क्रमश: 145 करोड़ रुपए और 134 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
ALSO READ: हरियाणा की हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक, क्यों नहीं आए हुड्‍डा और सैलजा?
वर्ष 2024 में कुल 30 विधायक दोबारा चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं जिनकी औसत संपत्ति में 2019 से 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 9.08 करोड़ रुपए से बढ़कर 14.46 करोड़ रुपए हो गई है जो पिछले पांच वर्ष में विधायकों को हुए उल्लेखनीय वित्तीय लाभ को दर्शाता है।
 
आंकड़े बताते हैं कि जीतने वाले उम्मीदवारों में से जिन 12 ने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है उनमें 6 गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और एक विधायक हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी है। वर्ष 2019 में सात उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले थे।
ALSO READ: हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस, इन कारणों से समझिए
पार्टीवार देखें तो 19 प्रतिशत कांग्रेस विधायकों, 6 प्रतिशत भाजपा विधायकों और 67 प्रतिशत निर्दलीय विजेताओं ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। विश्लेषण से यह भी पता चला कि 28 विजयी उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपए या उससे अधिक की देनदारी घोषित की है जिनमें लोहारू से कांग्रेस के राजबीर फरटिया 44 करोड़ रुपए की देनदारी के साथ शीर्ष पर हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

मायावती ने की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा करने की मांग

Operation Sindoor : चिदंबरम के विवादित बोल, कहा, क्या सबूत कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे

महाराष्ट्र लाडकी बहन योजना में घोटाला, 14 हजार से ज्यादा पुरुषों ने उठा लिया फायदा

अमरनाथ यात्रा के लिए 1,635 तीर्थयात्रियों का 26वां जत्था जम्मू से रवाना

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके नगर में ताजा भाव

अगला लेख