Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें disha salian

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:36 IST)
साल 2020 में दिशा सालियान की संदिग्‍ध परिस्‍थतियों में हुई मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसी के इर्दगिर्द एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की भी काफी चर्चा हुई थी। बता दें कि दिशा सालियान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ ही दिशा की मौत अब तक रहस्य है। कोई इसे आत्महत्या मानता है तो कई हत्या। इस बीच दिशा सालियान की हत्या एक बार फिर चर्चा में है। इस मामले के एक बार फिर से चर्चा में आने के बाद शिवसेना नेता आदित्‍य ठाकरे की मुश्‍किल बढती नजर आ रही है। दरअसल, इसमें सीधे सीधे आदित्‍य ठाकरे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

अब दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मामले की जांच नये सिरे से करवाने की मांग की है। जून 2020 में दिशा की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई थी। सतीश ने कहा कि याचिका में हाईकोर्ट से उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

क्‍या कहा गया है याचिका में : दरअसल, दिशा सालियान के पिता ने जो याचिका दायर की है, उसमें आदित्य ठाकरे का नाम लिया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई और बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। दिशा के पिता सतीश सालियान ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और यूबीटी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और अन्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सतीश सालियन ने कोर्ट से मांग की है कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 302, 201, 218, 409, 166, 107, 109, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए। और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

क्यों बढ़ी आदित्य ठाकरे की बेचैनी : दिशा सालियान के पिता की मांग के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की बेचैनी बढ़ गई है। दरअसल इसमें सीधे-सीधे आदित्‍य ठाकरे का नाम उछाला जा रहा है। इस पर खुद आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले 5 सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। अगर मामला कोर्ट में है तो कोर्ट में ही जवाब दूंगा। देश की बेहतरी के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

क्‍या था दिशा की मौत रहस्‍यमयी मामला : दिशा सालियान केस एक हाई-प्रोफाइल और विवादास्पद मामला है। 8 जून 2020 को उनकी रहस्यमयी मौत हुई थी। उनकी हत्या हुई थी या मौत, यह रहस्य है। दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। उनकी मृत्यु 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक हाई-राइज बिल्डिंग से गिरने के कारण हुई थी। वह गिरी थीं या गिराई गई थीं, यह जांच का विषय है। पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या करार दिया और एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की। हालांकि, इस घटना के बाद कई सवाल सामने आए, जिसने इसे एक जटिल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामला बना दिया। दिशा सालियान अपने मंगेतर रोहन राय के अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से गिरी थीं। जब वह अपने दोस्तों और कथित मंगेतर संग पार्टी कर रही थीं, तब यह कांड हुआ था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nagpur violence: स्थानीय नेता फहीम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज