क्या अब आप इस्तीफा देंगी, DMK सांसद ने वित्तमंत्री पर क्‍यों किया यह कटाक्ष

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (18:09 IST)
DMK MP Dayanidhi Maran News : द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने सोमवार को केंद्रीय बजट को भेदभावपूर्ण तथा देश के आम लोगों के साथ अन्याय करार दिया और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के एक पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि क्या वह अब इस्तीफा देंगी? उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने भाजपा की प्रवक्ता रहते हुए रुपए में गिरावट के बाद कहा था कि उस वक्त की संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार को इस्तीफा देना चाहिए। द्रमुक नेता ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर सुस्त पड़ती जा रही है और इसको लेकर बजट में कुछ नहीं किया गया है।
 
मारन ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि बजट में मध्य वर्ग के एक छोटे हिस्से को आयकर की राहत दी गई, लेकिन देश की बड़ी आबादी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट भेदभावपूर्ण और भारत के लोगों के साथ अन्याय करने वाला है।
ALSO READ: भारत ने 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 3.764 करोड़ डॉलर का किया भुगतान
द्रमुक नेता ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर सुस्त पड़ती जा रही है और इसको लेकर बजट में कुछ नहीं किया गया है। मारन ने दावा किया कि डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट आई है तथा भारतीय बाजार से विदेशी निवेशक पैसे निकाल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने भाजपा की प्रवक्ता रहते हुए रुपए में गिरावट के बाद कहा था कि उस वक्त की संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार को इस्तीफा देना चाहिए। द्रमुक सांसद ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि क्या अब आप इस्तीफा देंगी?
ALSO READ: लोगों की ओर से, लोगों के लिए है यह बजट : निर्मला सीतारमण
उन्होंने कहा कि सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि 12 लाख रुपए तक की आय को कर से मुक्त किए जाने का कदम शहरी क्षेत्रों में मध्य वर्ग के छोटे हिस्से को आकर्षित करने तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उठाया गया था। मारन ने कहा कि देश के लोगों को इस बजट में नजरअंदाज किया गया है।
ALSO READ: चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं
उन्होंने रोजगार सृजन को आज की जरूरत बताते हुए आरोप लगाया बजट में इसे लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है। द्रमुक सांसद ने दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु को दरकिनार करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह प्रदेश विकास के पथ पर चलता रहेगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ की ओर जाने वाली सभी सड़कें जाम, काशी और अयोध्या में व्यवस्था चरमराई

Gujarat : विमान में मिला बम की धमकी भरा पत्र, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

अंगदान करने वाले के परिवार को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, सोनकच्छ के हितग्राही सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

भारत में स्वच्छता अभियान के कारण बची 3 लाख बच्चों की जान

अंदरुनी कलह की अटकलों के बीच मान तथा पंजाब के पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे केजरीवाल

अगला लेख