वीभत्स! मोमोज खाते हों तो सावधान...

Webdunia
शनिवार, 22 जुलाई 2017 (18:12 IST)
नई दिल्ली। यदि आप चिकन मोमोज खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी दिल्ली में चिकन मोमोज में कुत्ते का मांस का इस्तेमाल करने की गंभीर शिकायतों और इसकी जांच के बाद दिल्ली छावनी क्षेत्र में इसकी 20 दुकानों को बंद कराया गया है।
 
दिल्ली छावनी क्षेत्र में चिकन मोमोज को लेकर काफी शिकायतें मिल रहीं थीं। इन शिकायतों के मिलने पर इलाके 
में लगने वाली रेहड़ी पटरियों और दुकानों पर बेचे जाने वाले चिकन मोमोज की गुणवत्ता की जांच कराई गई और संदिग्ध 20 दुकानों को बंद कराया गया।
 
दिल्ली छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेड्डी शंकर बाबू ने स्वीकार किया कि इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि इलाके के चिकन मोमोज बेचने वाले कुछ दुकानदार इसे बनाने में कुत्ते के मांस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेकर मोमोज की गुणवत्ता की परख करने का फैसला किया गया और कार्रवाई की गई। 
 
जांच में पता चला कि मोमोज की गुणवत्ता बहुत खराब है। जांच करने के बाद संदिग्ध दुकानदारों का सामान जब्त करने के बाद उन्हें दुकान बंद करने का आदेश दिया गया। गड़बड़ी वाले 20 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त कर लिया गया है। शिकायतों की छावनी इलाके के सदर बाजार, गोपीनाथ बाजार और वेंडिंग जोन के सैकड़ों दुकानदारों के यहां सतर्कता विभाग ने जांच की थी। 
 
दिल्ली कैंट से चार बार विधायक रहे और वर्तमान में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनएमडीसी) के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह तंवर ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ये सब कुछ दिल्ली कैंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जानकारी में हो रहा था और इसमें छावनी बोर्ड के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत थी। तंवर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तुरंत निलंबित करने की मांग की और कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने की मांग, मनरेगा में NMMS अव्यावहारिक इसे वापस लिया जाए

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारी रेड

उत्तराखंड में 'हरेला' पर रोपे गए रिकॉर्ड 8 लाख से अधिक पौधे, धामी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

अगला लेख