बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा डॉन अतीक अहमद

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (21:35 IST)
प्रयागराज। माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। दरअसल, कोर्ट ने इस मामले में अतीक की अर्जी नामंजूर कर दी है। अतीक ने बेटे के जनाजे में शामिल होने की इच्छा जताई थी। चूंकि अतीक के परिवार के लोग या तो फरार हैं या फिर जेल में हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उसका शव किसके सुपुर्द किया जाएगा। 
ALSO READ: बेटे के एनकाउंटर पर डॉन अतीक अहमद ने बोला, सब मेरी वजह से हुआ
बताया जा रहा है कि कानूनी पेंच के चलते अतीक को बेटे के जनाजे में शामिल होने की अदालत द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। इससे पहले अतीक अहमद ने कहा था कि वह अपने बेटे असद की मिट्‍टी में शामिल होना चाहता है। इसके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर अतीक अदालत में ही फूट-फूटकर रोने लगा था।
ALSO READ: योगी राज में यूपी पुलिस के एनकाउंटर का बोलबाला, 10 हजार से अधिक मुठभेड़ में 183 अपराधी मिट्टी में मिले
कहा जा रहा है कि असद के नाना, मामा और 3 वकील उसका शव लेने झांसी जाएंगे। गुलाम के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। ऐसी स्थिति में पुलिस ही उसका अंतिम संस्कार कर सकती है। दूसरी ओर, कोर्ट से रिमांड के आदेश होने के बाद अतीक और उसके भाई अशरफ को लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अपने साथ ले गई। 
ALSO READ: योगी है तो यकीन है, सोशल मीडिया में क्‍यों हो रही सीएम योगी की वाह-वाही?
ओवैसी भड़के : तीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निजामाबाद में कहा कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे। इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो। 
 
मायावती ने जांच की मांग की : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड को दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख