वायरस का डबल अटैक! क्या फिर लग सकता है Lockdown?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
कोरोनावायरस (Coronavirus) और एच3एन2 (H3N2) के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच लोगों को एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) का डर सताने लगा है। दरअसल, एच3एन2 के बढ़ते मामलों के कारण केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आठवीं तक के ‍स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। उधर, राजस्थान में 4 विदेशी पर्यटकों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोरोना काल में सर्वाधिक मामले मार्च-अप्रैल-मई के दौरान ही सामने आए थे। 
 
दरअसल, इन दिनों बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी आदि के मरीज काफी सामने आ रहे हैं। यही लक्षण H3N2 के भी हैं। भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली के LNJP अस्पताल में 20 विस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। नए केसों को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
 
महाराष्ट्र में इन्फ्लुएंजा संक्रमण के सर्वाधिक 361 मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है। बीएमसी के अनुसार मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 मरीज H3N2 के हैं, जबकि 28 H1N1 के। दो मृतकों में से एक 23 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की मौत कोरोनावायरस और एच3एन2 के मिश्रित संक्रमण के कारण हो चुकी है।
 
पुडुचेरी स्कूलों में छुट्‍टी : पुडुचेरी सरकार ने एच3एन2 (H3N2) इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 16 से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्‍टी की घोषणा कर दी है। विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लुएंजा के बढ़ते प्रभाव के कारण केंद्र शासित प्रदेश के पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी 4 क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा। पुडुचेरी में एच3एन2 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश में 4 मार्च तक वायरल एच3एन2 की तरह या उससे संबंधित 79 मामले सामने आ चुके थे। 
 
दूसरी ओर, यूपी की योगी सरकार ने परामर्श जारी कर सभी 75 जिलों को अलर्ट जारी किया है। बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में यूपी सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि अगर H3N2 संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 तक गिर जाता है तो उसे तुरंत भर्ती किया जाए। साथ ही संक्रमितों को ओसेल्टामिविर दिया जाना चाहिए।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस : उल्लेखनीय है कि 4 माह बाद भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 754 नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल 12 नवंबर को 734 मामले सामने आए थे। भारत में अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 92 हजार 710 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 790 हो गई है। 
 
चीन में बुखार की गोलियों की बिक्री बढ़ी : दूसरी ओर, चीन में लोगों ने बुखार की दवाइयां स्टोर करना शुरू कर दी हैं। इसके पीछे कोरोना का डर माना जा रहा है। दरअसल, चीन में कोरोना नियमों में ढील दी गई है। इसके चलते संक्रमण के मामले भी बढ़े हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने के शुरुआती 13 दिनों में ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से 5 लाख 33 हजार से ज्यादा बुखार की गोलियां बिक चुकी हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 129 फीसदी ज्यादा हैं। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख