भारत में 3.58 फीसदी आबादी को ही लगा है Vaccine का डबल डोज

Webdunia
मंगलवार, 15 जून 2021 (15:03 IST)
नई दिल्ली। 'कोरोना से बनानी है दूरी, तो दो डोज़ हैं ज़रूरी'। यह पंक्तियां सरकार की तरफ से ही ट्‍विटर पर साझा की गई हैं। लेकिन, क्या भारत में उतनी ही तेजी से टीकाकरण हो रहा है? आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक (15 जून, सुबह 7 बजे तक) देश की 3.58 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं, जबकि 18.95 फीसदी आबादी ऐसी है, जिसे 2 या 1 टीका लग चुका है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72 डोज वैक्सीन के लग चुके हैं। इनमें 21 करोड़ 1 लाख 66 हजार 746 ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें पहला डोज लगा है, जबकि 4 करोड़ 88 लाख 77 हजार 326 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। इसमें कोई संदेह नहीं की टीकाकरण की गति बढ़ी है, लेकिन वैक्सीन की किल्लत के चलते कहीं-कहीं टीकाकरण रुकने की खबरें भी आती रहती हैं। 
 
पिछले 24 घंटों की ही बात करें तो (34 लाख 82 हजार 642 लोगों को पहला डोज लगाया गया, जबकि 4 लाख 44 हजार 512 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। वहीं, एक दिन में 39 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। 
 
राज्यवार स्थिति का आकलन करें तो महाराष्ट्र में सर्वाधिक 2 करोड़ 62 लाख 28 हजार 293 टीके लगाए गए हैं। यहां 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला टीका लग चुका है, जबकि 52 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं।

टीकाकरण की सूची में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है जहां 2 करोड़ 34 लाख 12 हजार 988 डोज लग चुके हैं। वहीं, 1 करोड़ 95 लाख 76 हजार 91 लोगों को पहला डोज, जबकि 38 लाख 36 हजार 897 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है। 
 
टीकाकरण की सूची में तीसरे नंबर पर पीएम मोदी का गुजरात है जहां 2 करोड़ 5 लाख 67 हजार 167 डोज वैक्सीन के लग चुके हैं। राजस्थान में 1 करोड़ 98 लाख 88 हजार 81 डोज अब तक लग चुके हैं। ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में भी 1 करोड़ 78 लाख 54 हजार 448 डोज लग चुके हैं। इसके बाद टीकाकरण की सूची में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार और केरला का नाम है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख