ऊर्जित पटेल ने संभाला नए आरबीआई गवर्नर का प्रभार

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (18:07 IST)
मुंबई। डॉ. ऊर्जित पटेल ने सोमवार को रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति 4 सितंबर से मान्य होगी। पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है। 
डॉ. पटेल इससे पहले जनवरी 2013 से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर थे। 3 साल का पहला कार्यकाल पूरा होने पर इस साल 11 जनवरी को उन्हें दुबारा डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था।
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे 1996-97 के दौरान रिजर्व बैंक में आईएमएफ के प्रतिनिधि रहे थे और इस दौरान ऋण बाजार के विकास, बैंकिंग सुधार, पेंशन सुधार और मुद्रा विनिमय बाजार के विकास पर सलाह दी थी। वे वर्ष 1998 से 2001 के दौरान वित्त मंत्रालय के सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई हैं।
 
डॉ. पटेल प्रत्यक्ष कर के लिए बनी केलकर समिति, आधारभूत संरचना पर प्रधानमंत्री के कार्यबल, टेलीकॉम मामलों पर बने मंत्रियों के समूह, नागरिक उड्डयन सुधार समिति, विद्युत मंत्रालय के राज्य विद्युत बोर्डों पर बने विशेषज्ञ समूह और नागरिक एवं रक्षा सेवा पेंशन तंत्र की समीक्षा के लिए बने उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समूह समेत केंद्र और राज्य सरकारों की कई उच्चस्तरीय समितियों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
 
वे भारतीय वृहद अर्थशास्त्र, मौद्रिक नीति, सार्वजनिक वित्त, भारतीय वित्त क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और नियामकीय अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर किताबें और लेख लिख चुके हैं। वे येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम. फिल और लंदन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख