Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जमीन के साथ ही समुद्र से भी दुश्मनों के ठिकाने कर देगी तबाह, DRDO ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

हमें फॉलो करें जमीन के साथ ही समुद्र से भी दुश्मनों के ठिकाने कर देगी तबाह, DRDO ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
, सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (15:33 IST)
बालासोर। भारत ने ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर तट पर सोमवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के विशेष संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसे जमीन के साथ ही समुद्र में स्थित मंच से दागा जा सकता है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षण सभी उड़ान मापदंडों पर खरा उतरा। उन्होंने बताया कि 290 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मिसाइल भूमि के साथ-साथ समुद्र में स्थित मंच से भी दागी जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि 11 मार्च 2017 को मिसाइल के पहले विस्तारित रूप का सफल परीक्षण किया गया था जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर थी। ब्रह्मोस डीआरडीओ और रूस के एनपीओएम का एक साझा उपक्रम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महात्मा गांधी के संबंध में 10 आश्चर्यजनक तथ्‍य