Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के सीएम आवास के ऊपर ड्रोन देखा गया, पुलिस जुटी जांच में

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली के सीएम आवास के ऊपर ड्रोन देखा गया, पुलिस जुटी जांच में
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (23:17 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर मंगलवार को एक ड्रोन देखा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाम 4 बजकर 46 मिनट पर सूचना मिली कि सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास के ऊपर एक ड्रोन देखा गया है।
 
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास का इलाका 'रेड नो फ्लाई जोन' या 'ड्रोन निषिद्ध जोन' में आता है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि फ्लैगस्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात एक पीसीआर वाहन को मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी द्वारा ड्रोन देखे जाने की सूचना दी गई।
 
डीसीपी ने कहा कि सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय कोई ड्रोन नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से एक लिखित सूचना प्राप्त हुई है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुकेश अंबानी ने अपने कर्मचारी को गिफ्ट किया 1500 करोड़ की कीमत का 22 मंजिला घर