चर्चित आईएएस दुर्गाशक्ति की सेवाएं केन्द्र में!

Webdunia
शनिवार, 1 नवंबर 2014 (15:49 IST)
-शोभना जैन  
नई दिल्ली (वीएनआई)। मोदी सरकार चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को बहुत जल्द केन्द्र में डेपुटेशन पर ला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का  विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बनाया जा सकता है। केन्द्र में लाए जाने के लिए उनका नाम प्रधानमंत्री कार्यालय ने चुना है।
 
सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच भी पूरी हो चुकी है। उत्तरप्रदेश सरकार के स्तर पर कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। गौरतलब है कि पिछले साल यूपी के ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई किए जाने के निलंबित किए जाने से वे चर्चा में आई थीं। 
 
उन पर आरोप था कि नोएडा के कादलपुर गांव में एसडीएम के रूप में उन्होंने एक विवादित ढांचे को गिराने का आदेश दिया। यूपी सरकार ने इस शिकायत के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया था। बाद में प्रदेश सरकार को उनका निलंबन वापस लेना पड़ा था, लेकिन बहाली के बाद उनका नोएडा से तबादला कर दिया गया। दुर्गा शक्ति 2010 बैच की अधिकारी हैं। उनकी छवि एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की है। अवैध खनन गतिविधि और रेत माफिया के खिलाफ बेधड़क कारवाई किए जाने के बाद वे सुर्खियों में आईं, जिसके बाद नोएडा में अपनी पहली पोस्टिंग के दस माह बाद ही वे सस्पेंड कर दी गई थीं।
 
जानकारों के अनुसार मोदी सरकार अफसरशाही को चुस्त-दुरुस्त करने की मंशा से साफ सुथरी छवि के अधिकारियों को केन्द में लाने की योजना को अंतिम रूप दे रही है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अधिकारियों की एक लिस्ट तैयार की गई है। जिन अफसरों को दिल्ली बुलाया जा रहा है, उनमें यूपी की चर्चित आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल, आईएएस अशोक खेमका सहित कई और नाम शामिल हैं। वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका फिलहाल हरियाणा सरकार के अधीन काम कर रहे हैं। उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों में कथित तौर पर हुई अनियमताओं की जांच शुरू की थी, जिसके बाद वे विवादों में आ गए थे। 

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर