Dharma Sangrah

चर्चित आईएएस दुर्गाशक्ति की सेवाएं केन्द्र में!

Webdunia
शनिवार, 1 नवंबर 2014 (15:49 IST)
-शोभना जैन  
नई दिल्ली (वीएनआई)। मोदी सरकार चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को बहुत जल्द केन्द्र में डेपुटेशन पर ला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का  विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बनाया जा सकता है। केन्द्र में लाए जाने के लिए उनका नाम प्रधानमंत्री कार्यालय ने चुना है।
 
सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच भी पूरी हो चुकी है। उत्तरप्रदेश सरकार के स्तर पर कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। गौरतलब है कि पिछले साल यूपी के ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई किए जाने के निलंबित किए जाने से वे चर्चा में आई थीं। 
 
उन पर आरोप था कि नोएडा के कादलपुर गांव में एसडीएम के रूप में उन्होंने एक विवादित ढांचे को गिराने का आदेश दिया। यूपी सरकार ने इस शिकायत के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया था। बाद में प्रदेश सरकार को उनका निलंबन वापस लेना पड़ा था, लेकिन बहाली के बाद उनका नोएडा से तबादला कर दिया गया। दुर्गा शक्ति 2010 बैच की अधिकारी हैं। उनकी छवि एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की है। अवैध खनन गतिविधि और रेत माफिया के खिलाफ बेधड़क कारवाई किए जाने के बाद वे सुर्खियों में आईं, जिसके बाद नोएडा में अपनी पहली पोस्टिंग के दस माह बाद ही वे सस्पेंड कर दी गई थीं।
 
जानकारों के अनुसार मोदी सरकार अफसरशाही को चुस्त-दुरुस्त करने की मंशा से साफ सुथरी छवि के अधिकारियों को केन्द में लाने की योजना को अंतिम रूप दे रही है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अधिकारियों की एक लिस्ट तैयार की गई है। जिन अफसरों को दिल्ली बुलाया जा रहा है, उनमें यूपी की चर्चित आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल, आईएएस अशोक खेमका सहित कई और नाम शामिल हैं। वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका फिलहाल हरियाणा सरकार के अधीन काम कर रहे हैं। उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों में कथित तौर पर हुई अनियमताओं की जांच शुरू की थी, जिसके बाद वे विवादों में आ गए थे। 

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

अचानक इंदौर के दयालबाग स्थित आश्रय स्थल पहुंचे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ली सुविधाओं की जानकारी

Sanchar Saathi App क्या है और सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों क्यों दिया आदेश, कैसे रुकेंगे साइबर क्राइम

VIT प्रबंधन का तानाशाही रवैया, जांच रिपोर्ट में खुलासा, 35 स्टूडेंट्स को पीलिया, यूनिवर्सिटी से 7 दिन में जवाब तलब, बड़े एक्शन की चेतावनी

गीता का प्रत्येक अध्याय ज्ञान, विज्ञान, दर्शन, योग और कर्तव्य की भावना से परिपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

किसानों की समृद्धि के लिए पश्चिम यूपी के गांवों में पहुंच रही योगी सरकार