IMD का अलर्ट: दिल्ली, UP से लेकर बिहार तक आज मूसलधार बारिश के साथ चलेगी आंधी

Webdunia
बुधवार, 5 मई 2021 (09:12 IST)
नई दिल्ली। उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ है। ईरान के पूर्वी हिस्से में एक और पश्चिमी विक्षोभ है। पश्चिम उत्तरप्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इन हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल होते हुए असम तक जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक आज बुधवार को मूसलधार बारिश के साथ आंधी चलेगी।
ALSO READ: दिल्ली में वायरस क्यों मचा रहा है मौत का तांडव, विशेषज्ञों ने बताया कारण
 
स्काईमेट से प्राप्त समाचार के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर आंतरिक कर्नाटक पर बना हुआ है और इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा दक्षिणी तमिलनाडु तक जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। असम, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा के उत्तरी तट, तमिलनाडु तथा केरल में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ 1-2 स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई।

ALSO READ: कोरोना मरीजों का इलाज करते जिंदगी को अलविदा कह रहे डॉक्टर
 
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, पूर्व और मध्य उत्तरप्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। तटीय आंध्रप्रदेश, गुजरात और लक्षद्वीप में 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

ALSO READ: कोरोना: मोदी का वाराणसी बदहाल, लोग पूछ रहे हैं सवाल
 
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर तेज बारिश की उम्मीद है।
 
हल्की बारिश के साथ धूलभरी आंधी राजस्थान के कुछ हिस्सों तथा पंजाब और हरियाणा मैं 1 या 2 जगह पर पड़ सकती है। उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, शेष ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र में 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली-यूपी में वर्षा की संभावना: बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल तक बुधवार को बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में मूसलधार बारिश के साथ आंधी की भी आशंका है। दक्षिण भारत में भी प्री मानसून बारिश की संभावना है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जबकि रात के समय गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को धूलभरी हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

शरद पवार ने किया आंसू पोंछने का नाटक, रैली में मौजूद लोग नहीं रोक पाए हंसी

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी

क्‍यों मचा है जया किशोरी के बैग पर इतना बवाल, क्‍या वो चमड़े का है, क्‍या सफाई दी जया किशोरी ने?

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

सभी देखें

नवीनतम

कनाडा के मंत्री ने अमित शाह पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप

विकसित मध्यप्रदेश और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के संकल्प की ओर बढ़ते कदम

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

ऑनलाइन हो सकती हैं प्रवेश परीक्षाएं, केंद्र की समिति कर रही विचार

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

अगला लेख