नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्रालय के विदेशी प्रभाग द्वारा भारतीय और विदेशी नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की गुरुवार को समीक्षा की और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि 163 देशों के नागरिकों को पर्यटन श्रेणी में ई-वीजा योजना की सुविधा दी जा रही है।
सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में पर्यटन श्रेणी के तहत शुरू की गई ई वीजा योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें व्यावसायिक और चिकित्सा श्रेणी को भी शामिल किया है। इस योजना में 163 देशों के नागरिक 25 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों तथा पांच बंदरगाहों के रास्ते देश में आ सकते हैं।
इसके लिए विदेशों में काम कर रहे 178 मिशनों में से 163 में आव्रजन, वीजा, विदेशी नागरिक पंजीकरण और ट्रेकिंग योजना चल रही है। विदेशों में काम कर रहे 115 मिशनों में बायोमेट्रिक नामांकन का काम हो रहा है। इससे आव्रजन कार्यालयों में वीजा संबंधी जानकारी साझा करने और उसकी निगरानी में मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि विदेशी नागरिकों को विभिन्न वीजा सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने पर भी काम चल रहा है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम की वेबसाइट में भी व्यापक फेरबदल किया गया है और इसकी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। इस प्रणाली को बैंकों के साथ भी जोड़ दिया गया है। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और गृह तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। (वार्ता)