दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (17:35 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया। इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप का झटका आया है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार अपराह्न 1 बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीएल गौतम ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दिल्ली में वजीराबाद के पास सोनिया विहार में जमीन से पांच किमी गहराई में स्थित था।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप के कारण अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में रविवार को भी शाम पौने छह बजे 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसका केन्द्र भी वजीरपुर के पास जमीन से आठ किमी गहराई में स्थित था।

रविवार को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भयभीत लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे, लेकिन सोमवार को दिल्ली के किसी इलाके से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोग पिछले तीन सप्ताह से घरों में ही मौजूद हैं।

भूकंप की तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है। दिल्ली, इनमें अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में स्थित है। इससे पहले 2004 और 2001 में आए भूकंप का केन्द्र दिल्ली में ही स्थित था। ये भूकंप 2.8 और 3.4 तीव्रता वाले थे। दिल्ली के आसपास के इलाकों में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप 10 अक्टूबर 1956 को बुलंदशहर में आया था, जिसकी तीव्रता 6.7 थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख