पुरी। सोमवार सुबह बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 8.32 बजे आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने भी बताया कि येझटके समुद्र तल से 10 किमी नीचे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पुरी (पूर्व) और भुवनेश्वर (पूर्व-दक्षिण-पूर्व) से क्रमश: 421 किमी और 434 किमी दूर था।
'ढाका ट्रिब्यून' के अनुसार सुबह 9.05 बजे तक आए इस भूकंप की वजह से ढाका और बांग्लादेश के बड़े इलाकों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ढाका से 529 किमी दक्षिण पश्चिम में कॉक्स बाजार से 340 किमी दक्षिण पश्चिम में और चटगांव से 397 किमी दक्षिण पश्चिम में था।
'बांग्ला ट्रिब्यून' के अनुसार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में था यानी भारत के बहुत करीब। हालांकि इसके कारण बड़ी बाढ़ की कोई खबर नहीं थी और तटीय इलाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप से सुनामी आ सकती है या नहीं, इस बारे में एनसीएस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
Edited by: Ravindra Gupta