भूकंप से थर्राया पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत

Webdunia
बुधवार, 24 अगस्त 2016 (20:15 IST)
कोलकाता/ नई दिल्ली। बिहार, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सहित पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को 6.7 तीव्रता के भूकंप से दहशत फैल गई, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था।
रांची में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पटना मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के मुताबिक म्यांंमार में भूकंप का केंद्र बताया गया है। म्यांमार में 6.8 की तीव्रता का भूकंप है। भूकंप में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जमीन से करीब 91 किलोमीटर अंदर भूकंप बताया गया है।

झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूकंप के झटके रांची के अलावा बोकारो,जमशेदपुर और देवघर,समेत संथाल परगना के अनेक हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। 
 
 पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरी मध्य म्यांमार के एक छोटे शहर चौक में धरती से 58 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की।

हरियाणा के गुड़गांव, मानेसर और भोंडसी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया। शाम में चार बजकर चार मिनट पर भूकंप के तुरंत बाद कोलकाता, पटना और गुवाहाटी में दहशत में लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए।
 
बिहार मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक एके सेन ने बताया कि भूकंप के बाद कुछ पुराने भवनों में दरार आ गयी लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी सहित बिहार के कई शहरों में दहशतजदा लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में कटक, पारादीप, जगतसिंहपुर, भद्रक, बालेश्वर और क्योंझर जैसी जगहों पर झटका महसूस किया गया।
 
असम में आज भूकंप के झटके के पहले कल भी राज्य में दो बार भूकंप आया। मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 3.1 और 5.5 तीव्रता का भूकंप सुबह साढ़े पांच बजे और सात बजकर 41 मिनट पर आया। गुड़गांव के जिला जनसंपर्क अधिकारी आर एस सांगवान ने बताया कि उपनगर में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।


इटली में 73 की मौत : इटली में मध्यवर्ती इलाके में आज आए भूकंप से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई। नागरिक सुरक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक भूकम्प के झटके तड़के उस समय महसूस किए गए, जब अधिकतर लोग सो रहे थे। झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।  
 
भूकंप के झटके रोम से 170 किलोमीटर दूर पूर्व के कस्बों तथा गांवों में अनुभव किए गए। आपात सेवा की ओर से जारी चित्रों में भूकम्प के कारण ध्वस्त मकानों का मलबा बिखरा दिखाई दिया। मलबे के ढेर के पास बैठे लोगों को राहतकर्मियों की प्रतीक्षा करते देखा गया। कुछ मकानों की दीवारों में दरार पड़ी दिखाई दी।  

इटली में भूकंप में कोई भारतीय हताहत नहीं : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इटली में आज आए जबरदस्त भूकंप में किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘6.2 की तीव्रता वाले भूकंप से इटली दहल गया।’ उन्हें सूचना मिली है कि किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आज तड़के आए मध्य इटली में आए भूकंप में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई।

कहां हैं भूकंप का केंद्र : म्यांमार के मध्य भाग में रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। यह जानकारी अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने दी। भूकम्प का केंद्र मेकटीला कस्बे से 143 किलोमीटर पश्चिम में जमीन के स्तह के नीचे 84 किलोमीटर की गहराई में था। भूकम्प से म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून तथा अन्य शहरों की इमारतें हिल गई। म्यांमार से पूर्व में स्थित बैंकाक और पश्चिम में स्थित बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ये हैं भूकंप से बचने के उपाय


म्यांमार में तेज झटके : म्यांमार के मध्य भाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप  की तीव्रता काफी अधिक थी जिससे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में विभिन्न स्थानों पर इमारतें हिल गईं। अमेरिकी भू-गर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई। 
 
भूकंप का केंद्र मेकटीला कस्बे से 143 किलोमीटर पश्चिम में जमीन की सतह से 84 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून तथा अन्य शहरों की इमारतें हिल गईं । म्यांमार से पूर्व बैंकाक और पश्चिम में बंगलादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यामांर सरकार ने बताया कि देश के दक्षिण पूर्व में मनडाले और चाउक शहरों में भूकंप के  झटके महसूस किए गए। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक और बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ऊंची  इमारतों में कंपन महसूस किया गया। भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन  संपत्तियों को आंशिक नुकसान पहुंचने की प्रारंभिक रिपोर्टें मिली हैं।
 
म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के एक स्थानीय अधिकारी माउंग माउंग क्याव ने बताया कि भूकंप से उनका मकान हिल गया। लोग भयभीत हो गए और तत्काल इमारत से  बाहर की ओर निकल गए। उन्होंने कहा कि मैं शहर में स्थिति का जायजा लेने गया। कुछ इमारतों में  दरारें पड़ी नजर आईं और कुछ इमारतें आंशिक रूप क्षतिग्रस्त दिखीं। (भाषा/वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब, अपराधियों पर सरकार का कोई असर नहीं : इमरान मसूद

NEET UG Controversy : परीक्षा में धांधली की जांच के लिए गोधरा पहुंची CBI टीम

The warriors are back ! 2024 vs 2019 : कौन हैं ये लोकसभा की महिला सांसद, जिन्हें महुआ मोइत्रा ने कहा योद्धा

RBI को मुद्रास्फीति से हटकर अब वृद्धि को बढ़ावा देने पर ध्यान देने की जरूरत

Social Media ने ले ली बुजुर्ग की जान, वीडियो और Meme से तंग आकर कर ली आत्महत्या

अगला लेख