राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, भाजपा बोली किया इंदिरा गांधी का अपमान

Webdunia
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (11:27 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गिरिडीह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ संबंधी बयान को लेकर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर केंद्रीय महिला अधिकारिता एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।ALSO READ: राहुल को महंगा पड़ा रेप कैपिटल वाला बयान, महिला सांसद नाराज, संसद में हंगामा
 
उस शिकायत के मद्देनजर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आयोग इस बारे में कोई निर्णय लेने की स्थिति में होगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी राहुल गांधी से कोई जवाब नही मांगा गया है। इसलिए यह कहना गलत है कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भेजा गया है।
 
किया दादी का अपमान : मुंबई में भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी कर अपनी दादी एवं दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का ‘अपमान’ किया। भाजपा नेता ने मुंबई भाजपा का उपनगर बोरीवली से मार्च समाप्त होने पर दादर के शिवाजी पार्क में सावरकर स्मारक पर कहा कि अगर राहुल गांधी माफी भी मांगना चाहें तो भी देश उनकी टिप्पणियों के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
चुनावी सभा में की थी टिप्पणी : राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में बलात्कार की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘रेप इन इंडिया’ हो गया है। उनके इस बयान को लेकर लोकसभा में ईरानी ने काफी हंगामा किया और इसे महिलाविरोधी बताया एवं राजनीति से प्रेरित करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। गांधी ने गत दिनों रामलीला मैदान में अपनी पार्टी की रैली में कहा था कि वे मर जाएंगे, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

दुनिया से घबराई Ghibli, फोटो बनाने की होड़ ने निकाला दम, ऑल्टमैन ने कहा मेरी टीम को सोने दो

भारत को टैरिफ से छूट देने पर अब भी चुप्पी साधे हैं ट्रंप

Weather Update: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश

LIVE: सैटेलाइट ने दिखाया भूकंप से म्यांमार की बर्बादी का मंजर, हवा में फैली लाशों की बदबू

तिब्बत को लेकर पंडित नेहरू की गलतियां और 1962 में चीन का भारत पर हमला

अगला लेख