Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को पत्र, कहा- खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को पत्र, कहा- खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव
, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (15:38 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनावी वादों की वित्तीय व्यवहार्यता के बारे में मतदाताओं को प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने को लेकर राजनीतिक दलों को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया है कि खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होते हैं।
 
चुनाव आयोग ने कहा कि वह चुनावी वादों पर पूर्ण जानकारी ना देने और उसके वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले अवांछनीय प्रभाव की अनदेखी नहीं कर सकता है।
 
पत्र में कहा गया है कि वह चुनावी वादों पर पूर्ण जानकारी ना देने और उसके वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले अवांछनीय प्रभाव की अनदेखी नहीं कर सकता है क्योंकि खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होंगे।
 
राजनीतिक दलों द्वारा किए गए चुनावी वादों की घोषणा संबंधी प्रस्तावित प्रारूप में तथ्यों को तुलना योग्य बनाने वाली जानकारी की प्रकृति में मानकीकरण लाने का प्रयास किया गया है। प्रस्तावित प्रारूप में वादों के वित्तीय निहितार्थ और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता की घोषणा करना अनिवार्य है।
 
सुधार के प्रस्ताव के जरिये, निर्वाचन आयोग का मकसद मतदाताओं को घोषणापत्र में चुनावी वादों की वित्तीय व्यवहार्यता के बारे में सूचित करने के साथ ही यह भी अवगत कराना है कि क्या वे राज्य या केंद्र सरकार की वित्तीय क्षमता के भीतर हैं या नहीं?
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जमानत