एनसीपी शरदचंद्र पवार के सुप्रीमो शरद पवार के पोते रोहित पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। इडी की टीम ने रोहित पवार के स्वामित्व वाली एक चीनी मिल की 50 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। बता दें कि यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में ईडी द्वारा की जा रही धनशोधन जांच से जुड़ी है।
रोहित पवार से हुई पूछताछ : बता दें कि कन्नड़ एसएसके का स्वामित्व बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है और यह रोहित पवार की कंपनी है। कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से 38 वर्षीय विधायक रोहित पवार से ईडी ने जनवरी में बारामती एग्रो, कन्नड़ एसएसके और कुछ अन्य परिसरों की तलाशी के बाद पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि उनसे करीब 11 घंटे तक पूछताछ हुई थी। ईडी के समन पर रोहित पवार गए थे और उनसे लगातार पूछताछ हुई थी। उसके बाद एक फरवरी को भी उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। अब केंद्रीय एजेंसी ने उनकी संपत्ति कुर्क की है।
क्या है मामला : इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त 2019 में प्राथमिकी दर्ज की थी। केंद्रीय एजेंसी की ओर से मामला तब दायर किया गया था, जब बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सहकारी क्षेत्र में चीनी मिलों को कथित फर्जी तरीकों से बेचने के आरोपों की जांच करने का आदेश जारी किया था। इस दौरान यह भी कहा गया था कि जमीन को बहुत कम कीमत में बेच दी गई थी।
Edited by Navin Rangiyal/ (भाषा)