रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार, 70 करोड़ का काला धन किया सफेद

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (11:21 IST)
नई दिल्ली। काले धन को सफेद करने के आरोप में दिल्‍ली के वकील रोहित टंडन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। टंडन पर फर्जी खातों के माध्‍यम से 70 करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने बुधवार को रोहित टंडन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन जब उसने सही जवाब नहीं दिए तो उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी को इस बात का शक है कि टंडन के कई नेताओं और बड़े लोगों से संबंध हैं और टंडन मनी लॉन्ड्रि‍ग में भी शामिल है।
 
सूत्रों के अनुसार रोहित टंडन पेशे से वकील है जो लॉबिंग का भी काम करता है। 6 अक्टूबर को आयकर विभाग के छापे के बाद रोहित टंडन ने 125 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की थी। टंडन का मामला दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग द्वारा इसी महीने की गई कार्रवाई से संबंधित है। इस मामले में एजेंसियों ने टंडन से जुड़ी विधि कंपनी से 13.6 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
 
रोहित के कोलकाता कारोबारी पारसमल लोढा से भी मिलीभगत के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मिलकर ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम करते थे। गौर हो कि 2 महीने पहले रोहित टंडन के लॉ फर्म में इनकम टैक्स की रेड हुई थी, तब रोहित की 125 करोड़ बेहिसाब इनकम का खुलासा हुआ था। गौर हो कि चंद दिन पहले ही पारसमल लोढा को गिरफ्तार किया गया है।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : आतिशी का सवाल, स्वाति मालीवाल का मेडिकल 3 दिन बाद क्यों?

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

अगला लेख