Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, BRS नेता के कविता को किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, BRS नेता के कविता को किया गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हैदराबाद/नई दिल्ली , शनिवार, 16 मार्च 2024 (06:00 IST)
ED arrests BRS leader K Kavita arrested : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े धन शोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता (46) को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
इससे पहले दिन में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में कविता के परिसरों पर छापेमारी की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी परिपत्र के मुताबिक, तेलंगाना में बीआरएस की विधान पार्षद (एमएलसी) कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि कविता के पति डीआर अनिल कुमार को उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है।
 
पिछले साल कविता से 3 बार पूछताछ की थी : ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले साल कविता से तीन बार पूछताछ की थी और इस साल उन्हें फिर से तलब किया था, लेकिन वह उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं क्योंकि अदालत ने उन्हें किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान किया था।
बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने हैदराबाद में बताया कि पार्टी की विधान परिषद कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उन्हें रात 8.45 बजे की उड़ान से दिल्ली ले जाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम ‘पूर्व नियोजित’ था और वे इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
 
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव, पूर्व मंत्री हरीश राव तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कविता के आवास पर जुट गए थे और उन्होंने नारेबाजी की। इस बीच, बीआरएस द्वारा एक वीडियो साझा किया गया जिसमें कविता के भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ईडी अधिकारियों के साथ बहस करते हुए कह रहे हैं कि एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय को दिए गए वचन का उल्लंघन किया है।
वीडियो में रामा राव को यह आरोप लगाते सुना जा सकता है कि तलाशी खत्म होने के बाद भी परिवार के सदस्यों को घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। कविता की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि ईडी की छापेमारी मामले की जांच का हिस्सा है।
 
ईडी की पूछताछ से बच रही थीं कविता : रेड्डी ने कहा, वह (कविता) कुछ कारण बताकर ईडी की पूछताछ से बच रही थीं। अगर कविता दोषी नहीं हैं और शराब मामले में शामिल नहीं है, तो उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए ईडी या सीबीआई के सामने पेश होना चाहिए। ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
 
ईडी ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को सरत रेड्डी, कविता और एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित ‘साउथ ग्रुप’ से कम से कम 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मिली और ये राशि आप नेताओं को देने के लिए नायर को दी गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक भाजपा में बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे केएस ईश्वरप्पा