बलरामपुर जिले के निवासी जलालुद्दीन का असली नाम करीमुल्ला शाह है। जलालुद्दीन, उसका बेटा महबूब और उसके साथियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन तथा नीतू उर्फ नसरीन को हाल में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जेल में बंद हैं।प्रवर्तन निदेशालय ने #छांगुर_बाबा धर्म परिवर्तन मामले में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। #UttarPradesh के उतरौला और बलरामपुर में 12 तथा महाराष्ट्र के मुम्बई में 2 स्थानों सहित कुल 14 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया।#ED #ChhangurBabaconversioncase #ChhangurBaba pic.twitter.com/RE7Ggk88QA
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) July 17, 2025