Mahadev App Satta Case: प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को नई दिल्ली में कहा कि उसने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी (Mahadev App Satta) मामले में जारी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच के तहत करीब 388 करोड़ रुपए की नई संपत्ति कुर्क की है। ईडी के मुताबिक इस मामले में छत्तीसगढ़ के कई उच्च पदस्थ नेताओं और नौकरशाहों के संलिप्त होने का आरोप है।
संघीय एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इनमें चल संपत्तियां शामिल हैं। इन चल संपत्तियों में मॉरीशस स्थित कंपनी तानो इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज फंड द्वारा एफपीआई और एफडीआई के माध्यम से दुबई स्थित 'हवाला ऑपरेटर' हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित निवेश और छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्यप्रदेश में कई सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों के प्रवर्तकों, पैनल ऑपरेटर और प्रवर्तकों के सहयोगियों के नाम पर संपत्तियां हैं।
ALSO READ: कांग्रेस के संभल राग पर बरसीं मायावती, बांग्लादेश पर पूछा सवाल
एक अनंतिम आदेश जारी : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए 5 दिसंबर को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था जिसका कुल मूल्य 387.99 करोड़ रुपए है। इस मामले में एजेंसी टिबरेवाल की जांच कर रही है।
महादेव ऑनलाइन बेटिंग (एमओबी) गेमिंग : एजेंसी ने पूर्व में आरोप लगाया था कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग (एमओबी) गेमिंग और बेटिंग ऐप की जांच में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। ऐप के 2 मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसी राज्य से हैं।
ईडी के अनुसार एमओबी ऐप एक व्यापक सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए उपयोगकर्ताओं को नामांकित करने, उपयोगकर्ता की आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के जाल के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग करने में सक्षम बनाने के लिए ऑनलाइन मंच की व्यवस्था करता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta