बायजू को ED ने थमाया 9300 करोड़ का नोटिस

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2023 (11:07 IST)
9300 crore notice to Byju : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कहा कि उसने शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Byju) और उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सह-संस्थापक रवीन्द्रन बायजू को 9,300 करोड़ रुपए से अधिक के विदेशी मुद्रा नियम उल्लंघन (foreign exchange rule violations) के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है।
 
वित्तीय जांच एजेंसी ने बायजू और उसके मुख्य प्रवर्तक पर फेमा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने के लिए कई आधारों का उल्लेख किया। इसमें देश के बाहर भेजे गए अग्रिम धन के संदर्भ में आयात के दस्तावेज जमा करने में नाकाम रहने का आरोप भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी को मिले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुकाबले निर्यात से हुई आय का ब्योरा देने में देरी का आरोप भी लगाया गया है।
 
ईडी ने एक बयान में कहा कि बायजू ब्रांड के तहत संचालित कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और उसके सह-संस्थापक रवीन्द्रन को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत 9,362.35 करोड़ रुपए के उल्लंघन के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
 
हालांकि कंपनी ने शेयरधारकों को भेजे गए ई-मेल में एक कानूनी फर्म की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि उसने फेमा नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है। इस बीच एजेंसी ने कहा है कि अप्रैल में रवीन्द्रन के बेंगलुरु स्थित घर समेत 3 परिसरों की ली गई तलाशी के बाद रवीन्द्रन और बायजू के मुख्य वित्तीय अधिकारी के बयान दर्ज किए गए थे।
 
बयान के मुताबिक थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को मिले विदेशी निवेश और कंपनी के 'व्यावसायिक आचरण' के संबंध में मिली शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने भारत के बाहर महत्वपूर्ण धन भेजने के साथ विदेशों में निवेश किया है, जो फेमा अधिनियम, 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
 
बेंगलुरु स्थित यह कंपनी स्कूली शिक्षा और परीक्षा की तैयारी सहित अन्य सेवाएं मुहैया कराती है। इसकी स्थापना रवीन्द्रन बायजू ने पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर की थी।
 
थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने शेयरधारकों को भेजे गए ई-मेल में कहा कि  हम भारत की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद कानून फर्मों में से एक का ई-मेल संलग्न कर रहे हैं। यह ई-मेल इसकी पुष्टि करता है कि बायजू के कारोबारी संचालन में फेमा नियमों का उल्लंघन नहीं पाया गया है।
 
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी के साथ सहयोगात्मक रुख बनाए रखा है। ई-मेल में कहा गया है कि हमने मौखिक और दस्तावेज दोनों तरह से उनके सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया है। हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि बायजू नियामक ढांचे का पूर्ण पालन करते हुए काम करना जारी रखेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख