Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाद्य तेल होगा सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगी महंगाई से राहत

हमें फॉलो करें खाद्य तेल होगा सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगी महंगाई से राहत
, शुक्रवार, 17 जून 2022 (12:43 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार खाद्य तेलों की कीमतों को नीचे लाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। पिछले सप्‍ताह शुल्‍करहित सोयाबीन तेल के आयात को मंजूरी देने के बाद अब पाम तेल के आयात का आधार मूल्य घटा दिया है। हालांकि इस बार सोया तेल के आधार मूल्य में बढ़ोतरी की है और सोने-चांदी का भी आधार मूल्य बढ़ा दिया है।
 
खाने के तेल की कीमतें घटाने के लिए सरकार ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। केंद्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाम तेल के बेस आयात कीमतों में कटौती की गई है, जबकि सोयाबीन तेल और सोने-चांदी का बेस आयात कीमत बढ़ा दी गई है।
 
पिछले सप्‍ताह भी सरकार ने खाने के तेल की कीमतें घटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था। तब सरकार ने सालाना 20 लाख टन सोया तेल के आयात पर शुल्‍क खत्‍म कर दिया था। भारत अपनी जरूरत का करीब 60 फीसदी खाने का तेल हर साल आयात करता है, जो दुनिया के किसी भी अन्‍य देश के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अग्निपथ योजना पर नहीं थमा बवाल, एयरफोर्स में 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया