एकल विद्यालय गीत : 'अपना एक कल', कुछ करने की चाह...(वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (19:33 IST)
ग्रामीण बच्चों के लिए शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र एकल विद्यालय सामाजिक सहभागिता का एक आदर्श उदाहरण है, जिसमें सामजिक संस्था ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा का इंतज़ाम करती हैं। पिछले माह केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक समारोह में एकल विद्यालय गीत 'अपना एक कल' जारी किया। यह गीत शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने का एकल विद्यालय का नया प्रयास है।
 

 

गीत जारी करने के अवसर पर जावडेकर ने ग्रामीण शिक्षा में एकल विद्यालय के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एकल स्वयं सेवी संस्था की एक सार्थक पहल है जो जरूरतमंद ग्रामीण एवं आदिवासी बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकल का उद्देश्य न केवल शिक्षा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाना है, बल्कि बच्चों का एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। जावडेकर ने कहा कि एकल विद्यालय एक बहुत बड़े  सामजिक उद्देश्य के लिए काम कर रहा है और एकल का यह प्रयास शिक्षा को सार्थकता देता है, संपूर्णता प्रदान करता है। 
 
एकल विद्यालय गीत 'अपना एक कल' : यह गीत ग्रामीण और आदिवासी बच्चों को शिक्षा पर आधारित है। यह बच्चों को सीखने और जीवन में कुछ करने की प्रेरणा देता है। 
 
इस गीत 'अपना एक कल' अनुराधा पालकुर्थी और हरिहरन ने गया है और अनुराधा इसमें कार्यकारी निर्मात्री भी हैं। इसका संगीत प्रसन्ना ने तैयार किया है, जबकि गीत के बोल सुनयना कचरू ने लिखे हैं। वीडियो निर्देशन संजीव शर्मा ने दिया है।
 
क्या है एकल विद्यालय : एकल विद्यालय 'एक शिक्षक वाले विद्यालय' हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इसकी स्थापना 1986 में की गई थी। भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में 25000 से अधिक एकल विद्यालय चल रहे हैं।
 
ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं। भारत के वर्तमान मे 36 हजार गांवों के 8 लाख वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय फाउंडेशन मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। 
 
यहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गो को स्वास्थ्य, विकास और स्वरोजगार संबंधी शिक्षा भी दी जाती है।
 
सुनिए एकल का यह गीत जो लोकप्रिय हो रहा है। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

गृहमंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

PM मोदी बोले- नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा भारत, 2040 तक चंद्रमा पर होंगे भारतीय के कदम, मंगल और शुक्र भी हैं रडार पर

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री

अगला लेख