महाराष्‍ट्र की राजनीति: सत्‍ता बदली, लेकिन हालात वही, एकनाथ शिंदे को देनी होगी बड़ी परीक्षा

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (14:43 IST)
लंबी उठापटक के बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति ने करवट लेते हुए सत्‍ता बदल दी है। ढाई साल के कार्यकाल के बाद उद्धव सरकार गिर गई और बागी एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों की मदद से भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। भाजपा ने भी इस घटनाक्रम में एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’ मारा है। जबकि कभी सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस अब डिप्‍टी सीएम होंगे।

सरकार बदल गई है, महाराष्‍ट्र की सत्‍ता के चेहरे बदल गए हैं। लेकिन अभी हालात वही है। नई सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। इन चुनौतियों का सामना एकनाथ शिंदे और भाजपा दोनों को करना होगा।

सरकार तो बन गई, लेकिन अभी एकनाथ शिंदे को सदन में अपना बहुमत साबित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्‍ट को एक दिन के लिए बढा दिया है। हालांकि जिस तरह से शिंदे को अब तक अपने विधायकों का समर्थन मिला और वे उनके साथ सूरत से गुवाहाटी और फिर गोवा गए, उससे लगता है कि वे आसानी से अपना बहुमत साबित कर देंगे। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के पास बहुमत होता तो वे फ्लोर टेस्‍ट से बचने के लिए इस्‍तीफा नहीं देते। हालांकि ये राजनीति है और ये कई संभावनाओं और आशंकाओं से भरी है, ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि क्‍या होगा।

लेकिन भाजपा और एकनाथ शिंदे के लिए सबसे बड़ी चुनौती सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। सत्‍ता का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। ऐसे में अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एकनाथ शिंदे के खिलाफ आया तो वे किस पार्टी की हैसियत से सत्‍ता में रहेंगे यह सबसे बड़ा सवाल उनके सामने होगा।

एकनाथ शिंदे के बयानों को देखें तो पता चलता है कि वे बार बार हिन्‍दुत्‍व और बाला साहेब की विरासत को सहेजने की बात कर रहे हैं, ऐसे में जाहिर है सत्‍ता में आने के बाद अब वे शिवसेना पार्टी को भी अपनी और असल पार्टी बनाने की कवायद करेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो तकनीकी रूप से क्‍या हालात बनेंगे। क्‍या वे और उनके विधायक भाजपा के साथ मर्ज होंगे या कोई नई पार्टी बनाई जाएगी। इस तरह के बहुत से सवाल हैं जो चुनौती के तौर पर एकनाथ शिंदे के सामने खड़े हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया रूस, सुनामी की चेतावनी

अगला लेख