Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

देश में जुलाई माह में बढ़ी बिजली की खपत, 8.4 प्रतिशत बढ़कर हुई 139 अरब यूनिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Electricity consumption
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (17:29 IST)
power consumption : देश में बिजली खपत (Power consumption) इस साल जुलाई महीने में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत बढ़कर 139 अरब यूनिट रही। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 1 साल पहले इसी महीने में बिजली खपत 128.25 अरब यूनिट थी। यह जुलाई 2021 में 123.72 अरब यूनिट (billion units) थी।
 
बिजली की 1 दिन में अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति जुलाई 2023 में बढ़कर 208.82 गीगावॉट (1 गीगावॉट 1,000 मेगावॉट के बराबर) रही। जुलाई 2022 में किसी 1 दिन में अधिकतम आपूर्ति 190.35 गीगावॉट जबकि जुलाई 2021 में यह 200.53 गीगावॉट थी।
 
बिजली मंत्रालय के अनुसार गर्मी के मौसम में देश की बिजली मांग 229 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान था लेकिन बेमौसम बारिश के कारण इस साल अप्रैल-मई में मांग अनुमानित स्तर तक नहीं पहुंच पाई। इस साल देश में बारिश के कारण मार्च, अप्रैल, मई और जून में बिजली की खपत प्रभावित हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मोबाइल से हो रहा है लोगों का मोहभंग? TRAI के चौंकाने वाले आंकड़े