Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RBI: बैंकों में लौट आए 3.14 लाख करोड़ मूल्य के 2,000 रुपए के 88 प्रतिशत नोट

हमें फॉलो करें 2000 notes
, मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (17:11 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने मंगलवार को कहा कि 2,000 रुपए मूल्य के करीब 88 प्रतिशत (88 per cent) नोट 31 जुलाई तक बैंकों में वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान में कहा कि बैंकों से मिली सूचनाओं से पता चलता है कि 31 जुलाई तक 2,000 रुपए के कुल 3.14 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन से वापस आ चुके हैं।
 
आरबीआई (RBI) ने 19 मई को 2,000 रुपए मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है।
 
इसी क्रम में 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2,000 रुपए के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। अब 2,000 रुपए के सिर्फ 42,000 करोड़ रुपए मूल्य के नोट ही चलन में मौजूद हैं। आरबीआई (RBI) ने जब इन नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, तब 3.56 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में मौजूद थे। गत 31 मार्च को इन नोटों का मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए था।
 
आरबीआई (RBI) ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में लौटकर आने वाले 2,000 रुपए के नोट में से करीब 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा के रूप में आए हैं जबकि 13 प्रतिशत नोट अन्य मूल्यों के नोट से बदले गए हैं। केंद्रीय बैंक ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पास मौजूद 2,000 रुपए मूल्य के नोट सितंबर तक बैंकों में जाकर जमा कर दें या उन्हें दूसरे नोट से बदल लें।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेने के लिए लॉन्च करेगी पोर्टल,अमित शाह जारी करेंगे वाट्सअप नंबर