Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NCB ने किया देश के सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

हमें फॉलो करें NCB ने किया देश के सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (16:31 IST)
smuggling network busted : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को नई दिल्ली में बड़ी संख्या में 'एलएसडी ब्लॉट' जब्त कर 'डार्कनेट' (darknet) पर संचालित देश के सबसे बड़े मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क (drug smuggling network) में से एक का भंडाफोड़ करने का दावा किया। इससे 2 महीने पहले जून में एजेंसी ने 15,000 'एलएसडी ब्लॉट' जब्त करके आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।
 
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने एक और अखिल भारतीय डार्कनेट मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर बड़ी संख्या में उच्चतम दर्जे के एलएसडी ब्लॉट जब्त किए हैं। एलएसडी या 'लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड' एक सिंथेटिक रसायन आधारित मादक पदार्थ है। युवा बड़े पैमाने पर इसका उपयोग करते हैं और इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
 
'डार्कनेट' गुप्त इंटरनेट प्लेटफॉर्म को कहा जाता है जिसका उपयोग मादक पदार्थों की बिक्री, अश्लील सामग्री के आदान-प्रदान और अन्य अवैध गतिविधियों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से बचने के लिए किया जाता है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जुलाई में GST संग्रह 11 प्रतिशत बढ़ा, 5वीं बार 1.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक