Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकार का बड़ा झटका, फ्री नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना पड़ेगा भुगतान

हमें फॉलो करें सरकार का बड़ा झटका, फ्री नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना पड़ेगा भुगतान
, मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (08:45 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत एक नई व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, जहां बिजली उपभोक्ता को पहले भुगतान करना होगा और फिर उसे बिजली फ्री मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य समाज के कुछ वर्गों को नि:शुल्क बिजली दे सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए अपने बजट से भुगतान करना होगा।
 
सिंह ने कहा, यही हम करने जा रहे हैं। हम भुगतान और आपूर्ति के बीच एक संपर्क बना रहे हैं। आपको पहले भुगतान करना होगा और फिर आपको बिजली मिलेगी, नि:शुल्क बिजली जैसी कोई चीज नहीं है। आप बिना निवेश के बिजली का उत्पादन नहीं कर सकते हैं।
 
वे 20वें सालाना पीटीसी भारत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को यहां संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली बनाने में लागत लगती है और किसी को इसके लिए भुगतान करना पड़ता है। अगर आप नि:शुल्क बिजली देना चाहते हैं तो दीजिए, लेकिन आपको (राज्यों को) इसके लिए अपने बजट से भुगतान करना होगा। यही हम करने जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला एयरस्पेस, लंबे रूट के कारण हुआ 491 करोड़ रुपए का भारी नुकसान