विमान में झगड़े पति-पत्नी, आपात स्थिति में कराई लैंडिंग

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (10:34 IST)
नई दिल्ली। तकनीकी खराबी खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी की लैंडिंग की खबरें तो आपने अक्सर पढ़ी होगी, लेकिन क्या अपने सुना है कि विमान में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी हो। यह वाकया दोहा से बाली जा रहे विमान में उस वक्त हुआ जब वह भारत के आस-पास से गुजर रहा था। झगड़े के बाद विमान को तुंरत चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा। 
 
ईरानी दंपति रविवार को कतर एयरवेज के विमान क्यूआर-562 में अपने बच्चे के साथ सवार हुए थे। जिस वक्त विमान भारत के रास्ते बाली जा रहा था उस वक्त दोनों नशे में थे। इस दौरान पति की आंख लग गई, लेकिन पत्नी जाग रही थी।
 
पत्नी ने पति का फोन निकाला और उसे चेक करने लगी, लेकिन फोन पर थंब लॉक लगा था। पत्नी ने नशे में धुत पति का अंगूठा फोन में लगाकर उसे स्कैन कर लिया और फोन खुल गया। इसके बाद पत्नी ने फोन के अंदर चैट बॉक्स और अन्य सोशल मीडिया मैसेजेस देखें तो वह हैरान रह गई। उसे पता चला कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है। वह सीट पर खड़ी हो गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। हंगामा सुनकर महिला का पति भी जाग गया। सारे यात्री इस महिला के हंगामें से परेशान हुए। कई बार क्रू मेंबर्स के समझाने का भी इस गुस्साई महिला पर कोई असर नहीं हुआ। क्रू मेंबर्स ने महिला को विमान की सुरक्षा का भी हवाला दिया, लेकिन महिला ने कू मेंबर्स के साथ भी बदसलूकी की। विमान का रूट डाईवर्ट किया गया और चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
 
पति-पत्नी को विमान से उतारा गया और विमान आगे बढ़ गया। सीआईएसएफ ने काफी देर तक चेन्नई एयरपोर्ट पर पति-पत्नी को रोककर रखा। महिला का नशा उतरा तो उनसे भी पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों को मलेशिया के रास्ते दोहा की कनेक्टिंग फ्लाइट में बैठाकर वापस दोहा भेज दिया गया। एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि महिला ने क्रू मेंबर्स के साथ बदसलूकी तो की थी लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, पति ने इस घटना के लिए माफी मांग ली है इसलिए हमने कोई केस दर्ज नहीं कराया है। हालांकि उनकी पहचान को जाहिर नहीं किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : नारायणपुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

मिदनापुर जिले में एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से 3 हाथियों की मौत

बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

Monsoon Session : हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, क्या है विपक्षी कांग्रेस की मांग

अगला लेख