Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 3 आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 3 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 12 जनवरी 2020 (17:33 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने रविवार को एक मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इन मारे गए आतंकियों में हिजबुल के एक बड़े आतंकी को ढेर किए जाने की भी सूचना है। साथ ही तलाशी अभियान अभी जारी है।
 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकी हिजबुल और जैश के आतंकवादी हैं। यह आतंकी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहे थे। साथ ही इन पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के भी के आरोप थे। इतना ही नहीं ये सभी आतंकी घाटी के युवाओं को  कट्टरवाद का नशा पिलाकर अराजकता और हिंसा की ओर धकेलने का काम कर रहे थे।
 
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि उनकी पहचान होनी अभी बाकी है।
 
शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलवामा के त्राल में छिपे हुए आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। दरअसल, उन्हें आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
 
उन्होंने कहा कि जब सेना का सर्च ऑपरेशन जारी था तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई थी। दोनों के बीच गोलीबारी की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जबलपुर में गरजे अमित शाह, भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही पाकिस्तान से आए शरणार्थियों का