दिल्ली और देश के दूसरे हिस्से में बिजली संकट की संभावना को लेकर आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बीएसईएस और टाटा पावर के साथ एक बैठक बुलाई है।
खबरों के अनुसार, बीएसईएस और टाटा पावर के अधिकारी ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के निवास पर बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। देश में हो रही कोयले की किल्लत और बिजली संकट पर चर्चा होगी। इस बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
देश में लगभग 70 फीसदी बिजली कोयले से बनती है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उत्तरी हिस्से को बिजली सप्लाई करने वाली टाटा पावर कंपनी ने ग्राहकों को मैसेज देकर बिजली को संभलकर इस्तेमाल करने की सलाह दी है।