Weather Update: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्‍ली-NCR में हल्‍की बारिश

बिहार में कड़ाके की ठंड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जनवरी 2024 (08:35 IST)
  • हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरा
  • विमानों का परिचालन विलंब से
  • उत्तराखंड में पाला पड़ने की आशंका
Weather Updates: ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत शीतलहर (cold wave) की चपेट में है। देश के मध्‍य और पूर्वी हिस्‍से में ठंड का प्रकोप जारी है। बिहार, हरियाणा और उत्‍तरप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बुधवार अहले सुबह हल्‍की बारिश (light rain) हुई। दिल्लीवासियों को आज बुधवार को घने कोहरे से राहत मिलने की उम्‍मीद है।
 
हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरा : भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई थी। बुधवार को दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्‍य हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हुई। इसके चलते फौरी तौर पर हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्‍मीद है। मध्‍य और उत्‍तरी दिल्‍ली में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ सप्‍ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

ALSO READ: Weather Updates: कश्मीर घाटी में अगले सप्ताह बर्फबारी की संभावना, राजस्थान में शीतलहर जारी
 
इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्‍ली) पर घने कोहरे के कारण दृश्‍यता काफी कम रह रही है। इसके चलते विमान संचालन की व्‍यवस्‍था पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है। दर्जनों की संख्‍या में फ्लाइट्स जहां रद्द हो रही हैं, विमानों को डायवर्ट भी किया जा रहा है। इसके अलावा सैकड़ों की तादाद में विमान का परिचालन विलंब से हो रहा है।
 
बिहार में कड़ाके की ठंड : मौसम विभाग के अनुसार बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। धूप न निकलने और हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से लोगों को प्रचंड सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश का अधिकांश हिस्‍सा फिलहाल कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। हालात में फिलहाल ज्‍यादा बदलाव की संभावना नहीं है, वहीं हरियाणा, पंजाब, उत्‍तरप्रदेश में भी ठंड का आलम है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के औसत से कम होने के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं कोहरे की वजह से आवागमन की व्‍यवस्‍था भी चरमराई हुई है।

ALSO READ: Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, रेल सेवाएं प्रभावित
 
औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 से 140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तरी मैदानी इलाकों पर चल रही हैं। उत्तरी कोंकण और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वी विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।

ALSO READ: Weather Updates: कड़ाके की ठंड से ठिठुरा पूरा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भीषण ठंड और कोहरा : पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों और उत्तरी मध्यप्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है।
 
पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन (cold day) से लेकर गंभीर ठंडे दिन (severe cold days) की स्थिति संभव है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर (cold wave) की स्थिति संभव है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की तरह वक्फ अधिनियम को खारिज करे केरल : मुस्लिम समूह

बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में बिजली का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत

अगला लेख