Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, तीन गुना बढ़ा रोजगार, ईपीएफओ ने किया खुलासा

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, तीन गुना बढ़ा रोजगार, ईपीएफओ ने किया खुलासा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (08:38 IST)
नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर महीने में संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन पिछले साल के इसी महीने के 2.81 लाख से करीब तीन गुना होकर 8.27 लाख पर पहुंच गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई।
 
ईपीएफओ के ‘पेरोल’ आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 के बाद अगले 14 महीनों में रोजगार के कुल 79.16 लाख अवसर सृजित किए गए।
 
ईपीएफओ ने कहा कि सितंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच उसकी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में इस दौरान करीब 79.16 लाख नए अंशधारक जुड़े। इससे पता चलता है कि रोजगार के ये अवसर इन्हीं 14 महीने की अवधि में सृजित हुए।
 
हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर 2018 तक की 13 महीने की अवधि में रोजगार सृजन 79.48 लाख के पूर्वानुमान की तुलना में 10.81 प्रतिशत कम रहा है। इसी तरह सितंबर 2018 महीने के लिए भी यह 9.73 लाख के पूर्वानुमान से 5.5 प्रतिशत कम रहा है।
 
सितंबर 2018 में अक्टूबर 2018 तक की 14 महीने की अवधि में रोजगार के सर्वाधिक अवसर सृजित हुए। रोजगार के सबसे कम 1.59 लाख अवसरों का सृजन मार्च 2018 में हुआ।
 
अक्टूबर 2018 के दौरान सृजित हुए अवसरों में सर्वाधिक 2.32 लाख अवसर 22-25 वर्ष के आयु वर्ग के लिए सृजित हुए। इनके बाद 18-21 वर्ष आयु वर्ग के लिए रोजगार के 2.22 लाख अवसर सृजित किए गए। संगठन ने कहा कि इस आकलन में अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें पूरे साल काम नहीं मिले। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को किया फोन, कश्मीर का मुद्दा उठाया