ईवीएम में छेड़छाड़ पर चुनाव आयोग का आया यह बयान

Webdunia
गुरुवार, 16 मार्च 2017 (20:13 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कथित छेड़छाड़ को लेकर देशभर में उठे विवाद के बीच फिर स्पष्ट किया कि ये ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनमें किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है।
आयोग ने इस संबंध में एक विस्तृत वक्तव्य जारी कर कहा कि इन ईवीएम को लेकर पहले भी इस तरह के विवाद उठे हैं और मामला अदालत तक पहुंचा है तथा उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों ने अपने फैसलों में ईवीएम मशीनों को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता और अन्य राज्यों में उसके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया। बसपा प्रमुख मायावती ने तो इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी है और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराने की मांग की है तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन के पीछे ईवीएम की गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए दिल्ली के नगर निगम चुनाव में बैलट पेपर से मतदान कराए जाने की मांग की है।
 
आयोग ने इन पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे आने के दिन 11 मार्च को ही बसपा के महासचिव सतीशचंद्र मिश्र की ईवीएम के बारे में की गई शिकायत के जवाब में इन आरोपों का खंडन किया था कि ईवीएम मशीनों में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ की गई है।
 
आयोग ने अपने वक्तव्य में कहा कि ईवीएम का विचार पहली बार 1977 के दिसंबर में किया गया था और दिसंबर 1988 में जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 में संशोधन कर 61 ए के नाम से एक नई धारा जोड़ी गई। इसमें ईवीएम का प्रावधान किया गया। यह 15 मार्च 1989 से लागू हो गया।
 
वर्ष 2000 से यह लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा। 2001 में मद्रास उच्च न्यायालय में, 2002 में केरल उच्च न्यायालय में, 2004 में दिल्ली उच्च न्यायालय और कर्नाटक उच्च न्यायालय तथा मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ में ईवीएम में गड़बड़ी के मामले की सुनवाई हुई, लेकिन इन सभी न्यायालयों ने इन शिकायतों को खारिज कर दिया और ईवीएम की विश्वसनीयता की पुष्टि की। 
 
इनमें से कुछ मामलों को उच्चतम न्यायालय में भी ले जाया गया और उच्चतम न्यायालय ने भी इन मामलों को खारिज कर दिया। साल 2009 के आम चुनाव में राजनीतिक दलों ने इस मामले को फिर से उठाया और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर उच्चतम न्यायालय का फिर से दरवाजा खटखटाया लेकिन न्यायालय ने इसे फिर से खारिज कर दिया।
 
चुनाव आयोग ने वक्तव्य में यह भी कहा कि कुछ मामलों में यह देखा गया कि जिन ईवीएम मशीनों की चोरी की गई उन्हीं में गड़बड़ी पाई ऐसा उनके साथ छेड़छाड़ किए जाने की वजह से हुआ। आयोग का कहना है कि ये मशीनों में किसी तरह की गड़बड़ी ऐसे नहीं की जा सकती। तकनीकी रूप से यह पूरी तरह सुरक्षित बनाई गई हैं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

चेन्नई आने वाली उड़ान में बम रखे होने की धमकी अफवाह निकली

Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील हुई दिल्ली, सिक्स लेयर सिक्योरिटी, 70000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

ट्रंप की ताजपोशी के बाद उत्तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण, अमेरिका को दी चेतावनी

LIVE: गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयार कर्तव्य पथ, दुनिया देखेगी भारत की आन-बान-शान

Republic Day 2025 : CBI के 31 अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

अगला लेख