Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैसलमेर घूमने जा रहा परिवार हादसे का शिकार, महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैसलमेर घूमने जा रहा परिवार हादसे का शिकार, महाराष्ट्र के 5 लोगों की मौत
, मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (10:53 IST)
बाड़मेर। दिवाली के ठीक दूसरे दिन एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धोरीमना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-68 पर एक ट्रेलर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को धोरीमना उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में महिला बच्चे और कार चालक शामिल हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धोरीमना थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही धोरीमन्ना थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

दरअसल, सोमवार शाम को महाराष्ट्र निवासी परिवार दो गाड़ियों में सवार होकर जैसलमेर घूमने जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे 68 पर सुरते की बेरी गांव के पास गोलाई में एक कार पहले आगे निकल गई और दूसरी कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भीड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे से उड़ गए। हादसे में इस कार में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

हादसे के बाद हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने धोरीमन्ना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे लोगों के शवों को बाहर निकलवा कर धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं एक गंभीर घायल महिला को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttarkashi Tunnel Collapse: मुश्किल में 40 जिंदगियां, कम्युनिकेशन से जागी उम्मीद, अब ड्रिल से खुदाई