Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान का दर्द, 1,123 किलो बेचे प्याज, 13 रुपए की कमाई

हमें फॉलो करें किसान का दर्द, 1,123 किलो बेचे प्याज, 13 रुपए की कमाई
, शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (07:37 IST)
मुंबई। सर्दियों के मौसम में जहां एक और आम आदमी को महंग प्याज खरीदना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों को भी उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के सोलापुर से सामने आया जहां एक किसान को 1,123 किलो प्याज बेचकर महज 13 रुपए की कमाई हुई।
 
महाराष्ट्र के किसान नेता राजू शेट्टी ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है। वही एक कमीशन एजेंट ने दावा किया कि प्याज की खराब गुणवत्ता के कारण माल की कम कीमत लगाई गई है।
 
सोलापुर स्थित कमीशन एजेंट द्वारा दी की गई बिक्री रसीद में महाराष्ट्र के एक किसान बप्पू कावड़े ने बाजार में 1,123 किलो प्याज भेजा और इसके बदले उसे केवल 1,665.50 रुपए मिले।
 
 इसमें खेत से कमीशन एजेंट की दुकान तक माल ले जाने की श्रम लागत, वजन करने का शुल्क और परिवहन खर्च शामिल है जबकि उत्पादन लागत 1,651.98 रुपए है। इसका मतलब है कि किसान ने केवल 13 रुपए कमाए।
 
कावड़े की बिक्री रसीद ट्वीट करने वाले स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता और पूर्व लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि कोई इन 13 रुपए का क्या करेगा। यह अस्वीकार्य है। किसान ने अपने खेत से कमीशन एजेंट की दुकान पर प्याज की 24 बोरी भेजी और बदले में उसने इससे सिर्फ 13 रुपए कमाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र की बसपा विधायक का नया अंदाज, मंच पर लगाए ठुमके...