दिल्ली जा रहे किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, धरने पर बैठे

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (13:03 IST)
गाजियाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली जंतर-मंतर पा जा रहे कुछ किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद नाराज किसान गाजीपुर बॉर्डर पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें वापस लौटने की बात कही, लेकिन किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हैं। पुलिस ने किसानों को हटाने के लिए बस में बैठाकर हिरासत में ले लिया। वहीं, दिल्ली पुलिस के बेरीकेट्स किसानों ने गिरा दिए। 
 
संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को जंतर-मंतर पर एक महापंचायत की घोषणा की है। जिसके चलते कई जिलों से किसानों के समूह दिल्ली कूच करने लगे। इसी के मद्देनजर गाजियाबाद गाजीपुर बॉर्डर पर बेरीकेडिंग करते हुए पुलिस तैनात कर दी। लेकिन दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, देखते ही देखते नेशनल हाइवे 9 पर गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी लेन में जाम लग गया। 
 
जतंर मंतर पर किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों के जत्थे सोमवार सुबह से दिल्ली दिल्ली पहुंचे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए किसानों को महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। किसानों का कहना है कि बेरोजगारी और किसानों को न्याय दिलाने के लिए बैठक करने के लिए जंतर मंतर जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार की तानाशाही के चलते उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।
किसानों में रोष है, उनका कहना है कि अलग राज्यों से सिर्फ किसान समूहों के पदाधिकारी दिल्ली जा रहे है बैठक करने के लिए, जिन्हें रोका जा रहा है जो गलत है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि कुछ समय पहले भी किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया था, जिसके चलते गाजीपुर बार्डर पर लंबे समय तक आंदोलन चला, यदि किसान अपनी पर आ गए तो यहां फिर से आंदोलन होगा।
 
फिलहाल यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने याता व्यवस्था संभालते हुए ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू करवा दिया है, लेकिन अब देखना यह होगा कि जो किसान दिल्ली में प्रवेश पाकर जंतरमंतर पहुंच गये है, वह महापंचायत कर पाते है या नही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय

फिर बोले सीओ अनुज चौधरी, अगर मैं गलत था तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए था

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

देश में UPI पेमेंट नहीं हो रहे, लोगों को डिजिटल भुगतान में परेशानी, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

अगला लेख