Ground Report : कोरोनाकाल में किसानों के प्रदर्शन से आमजन परेशान, जाम में फंसे लोगों ने बताया अपना दर्द

Webdunia
गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (20:10 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में इन 2 राज्यों के किसान सहित देशभर के किसान दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।

इन किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली सीमा पर बैरिकैटिंग भी की गई है। सड़कों पर किसानों के आंदोलन के कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कृषि कानूनों के प्रावधान के खिलाफ पंजाब के किसान संगठनों ने 26 व 27 नवंबर यानी आज और कल 'दिल्ली चलो' की घोषणा की है।
ALSO READ: किसानों के प्रदर्शनों के बीच ट्विटर पर भिड़े हरियाणा और पंजाब के CM, खट्टर ने अमरिंदर पर लगाया उकसाने का आरोप
किसानों के 'दिल्‍ली चलो मार्च' के कारण हरियाणा को दिल्‍ली से जोड़ने वाली ज्‍यादातर सड़कों पर बुरे हाल हैं। गुरुग्राम में जहां भारी ट्रैफिक के कारण वाहन फंसे हुए हैं।

वाहनों के बीच फंसे सुरेश सांगवान ने बताया कि उन्हें आवश्यक काम से दिल्ली जाना था, लेकिन बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी हुई है।

प्रदर्शन के कारण एक बारात जाम में फंस गई और एक-दो नहीं बल्कि 6 घंटे तक रास्ते में फंसी रही। बारात लुधियाना से दिल्ली के मुकुंदपुर क्षेत्र में जा रही थी। बारात में आए राजेश शर्मा ने बताया कि किसानों के आंदोलन का खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है।
ALSO READ: केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का बयान, किसानों से बातचीत के लिए तैयार सरकार
ऐसा ही दर्द जाम में फंसे दलजीत सिंह ने बयां किया। उन्होंने बताया कि वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही हैं।

अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे पैमाराम ने बताया कि घंटों लगे जाम से बुरा हाल है। सरकार को किसानों के साथ बातचीत कर इस आंदोलन का समाधान निकालना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख