Farmers Protest Live Updates : हरियाणा के कृषि मंत्री बोले- किसान आंदोलन के पीछे चीन-पाकिस्तान का हाथ

Webdunia
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (22:45 IST)
कृषि कानून पर 3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही। किसान 7वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। गुरुवार को एक बार फिर बैठक होगी। इस बीच हरियाणा की खाप पंचायतों से जुड़े किसान भी दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे आंदोलन और तेज होने की आशंका है.. किसान आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी..


10:47 PM, 2nd Dec
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा किसान का नाम आगे करके बहुत सारे लोग हैं, विदेशी ताकतें हैं, चीन है, पाकिस्तान है, भारत के दुश्मन देश हैं, वो सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें। यह अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेरकर बैठ जाएंगे। ये लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है। 

09:36 PM, 2nd Dec
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। किसान संगठनों से पहले मुलाकात। सुबह अमित शाह से मिलेंगे अमरिंदर सिंह।

06:39 PM, 2nd Dec
किसानों के लिए खाना लेकर पहुंचे छात्र
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए बुधवार को हरियाणा के सोनीपत जिले से करीब 20 छात्र खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे। 10 वीं कक्षा के 14 वर्षीय रोहित धांडी ने कहा-हम सभी किसान परिवार से आते हैं और इसलिए उनकी भावनाओं को समझते हैं। हम प्रदर्शनकारियों को बांटने के लिए खाने का सामान लेकर पहुंचे हैं।
 
14 साल के अंकुश सरोहा ने कहा कि हमारे पास लस्सी, रोटी, सब्जी, मिठाइयां, पुरी, फल, पानी आदि है। यह पहला दिन है जब हम आए हैं और आगे भी आना चाहते हैं। दवा की दुकान चलाने वाले 20 वर्षीय संदीप दहिया ने कहा कि उनका परिवार भी प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हमने अपने परिवारों से अनुमति ली और वे बहुत सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने हमसे नहीं पूछा क्यों यह कर रहे हो बल्कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए खाने के पैकेट तैयार करने में मदद की। हम यहां जरूरी सामान बांट रहे हैं।

05:44 PM, 2nd Dec
चिल्ला बॉर्डर पर किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक हमारी PM मोदी से आमने-सामने बैठकर बात नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जब हरियाणा-पंजाब के किसानों को दिल्ली आने से रोका गया तो हमने जल्दबाजी में दिल्ली कूच किया। हम तैयारी से नहीं आए थे पर अब यहीं रहेंगे और तैयारी करते रहेंगे। 

02:49 PM, 2nd Dec
-सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक खत्म, किसी भी तरह की कमेटी बनाने से किया इनकार।
-गुरुवार को सरकार के साथ होने वाली बैठक के लिए रणनीति पर भी हुई चर्चा।
-नोएडा लिंक रोड पर किसानों को दूसरी तरफ शिफ्ट किया गया, एक और यातायात चालू

12:38 PM, 2nd Dec
-भाजपा सांसद और पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने विपक्षी दलों पर किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में बरगलाकर स्वार्थ साधने के प्रयास करने का आरोप लगाया है।
-उन्होंने आरोप लगाया कि किसान कानून के नाम पर विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगला कर अपना स्वार्थ साधने का प्रयास कर रही हैं, मगर विपक्षियों को इसमें सफलता नहीं मिलेगी।
-मस्त ने विश्वास व्यक्त किया कि किसानों के साथ बातचीत में सारा मसला हल हो जाएगा। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल चाहते हैं कि सरकार के साथ किसानों की वार्ता ही न हो।
-उन्होंने कहा कि नए कानूनों से किसानों का नुकसान कैसे होगा, यह समझ के परे है, न्यूनतम समर्थन मूल्य बंद नहीं होगा इसकी लिखित गारंटी भाजपा का कोई भी जनप्रतिनिधि सरकार की तरफ से लिखकर दे सकता है।

11:14 AM, 2nd Dec
-गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर।
-पीयूष गोयल भी अमित शाह से मिलने पहुंचे।
-मंगलवार को किसानों के साथ बैठक बेनतिजा रहने के बाद तेज हो सकता है किसानों का विरोध प्रदर्शन, गुरुवार को फिर होगी बैठक।

09:34 AM, 2nd Dec
-सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक जारी, सरकार के साथ बुधवार को हुई बैठक की समीक्षा। 
-दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भारी जाम, किसानों ने जमकर की नारेबाजी।
-टिकरी बॉर्डर, झड़ोदा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर पर भी यातायात बंद, बदुसराय बॉर्डर से भी केवल दो पहिया वाहन ही जा सकेंगे।

09:11 AM, 2nd Dec
-किसान आंदोलन की वजह से 3 ट्रेनें रद्द।
-अक्षरधाम से नोएडा जाने वाला रास्ता भी बंद।

08:32 AM, 2nd Dec
-टिकरी बॉर्डर पर नहीं मिली जगह सिंघु बॉर्डर पर ही होगी किसानों की बैठक।
-किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए चिल्ला बॉर्डर भी बंद।

08:12 AM, 2nd Dec
-टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
-सुबह 9 बजे टिकरी बॉर्डर पर किसानों की बैठक। मंगलवार को हुई बैैैैठक पर चर्चा।
-हरियाणा की खाप पंचायतों से जुड़े किसान भी दिल्ली आने की तैयारी में।
-आज आंदोलन से जुड़ेंगे मेवात के किसान।
 

08:11 AM, 2nd Dec
-किसान संगठनों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तब तक देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
-बैठक में 35 किसान नेताओं ने भाग लिया। किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

08:11 AM, 2nd Dec
-3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही।
-देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एक समिति गठित करने की सरकार की पेशकश को किसान संगठनों ने ठुकरा दिया।
-हालांकि दोनों पक्ष गुरुवार को फिर से बैठक को लेकर सहमत हुए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख