Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

18 घंटे से हाईवे पर डटे किसान, 14 जून को हरियाणा बंद की तैयारी

हमें फॉलो करें 18 घंटे से हाईवे पर डटे किसान, 14 जून को हरियाणा बंद की तैयारी
, मंगलवार, 13 जून 2023 (08:53 IST)
Farmers protest: किसानों के साथ नेता राकेश टिकैत भी डटे हुए हैं। बृजभुषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कहा गया है कि कार्रवाई के लिए ये आंदोलन जरूरी है। किसानों और खाप पंचायत के सदस्यों ने आंदोलन को सफल बनाने की मांग की। सभी जनहित की 25 मांगों को पूरा करवाने के लिए रमेश दलाल ने खाप और जनता के सामने हरियाणा को बंद करने का प्रस्ताव रखा था।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार को किसान महापंचायत के बाद किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे पर जाम लगा दिया था। सोमवार दोपहर के बाद से ही किसानों का धरना जारी है। फिलहाल, सीधे तौर पर सरकार की तरफ से बातचीत की पहल को लेकर कोई खबर नहीं है। उधर, बीते 18 घंटे से किसान हाईवे पर डटे हैं। किसानों की रात भी हाईवे पर गुजरी है। खाना-पीना और सोना भी हाईवे पर ही हुआ है। किसानों के साथ नेता राकेश टिकैत भी डटे हुए हैं। बृजभुषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कहा गया है कि कार्रवाई के लिए ये आंदोलन जरूरी है। किसानों और खाप पंचायत के सदस्यों ने आंदोलन को सफल बनाने की मांग की।

14 जून को हरियाणा बंद की तैयारी
मांगों को लेकर अब 14 जून को हरियाणा बंद की तैयारी की जा रही है। बंद के दौरान दिल्ली में दूध-सब्जी भी नहीं जाएगी। रोड-रेल सभी को बंद किया जाएगा। किसानों और खाप पंचायत के सदस्यों ने जनता से आह्वान किया कि बृजभूषण की गिरफ्तारी, करवाने के लिए 14 जून के बंद को सफल बनाना बहुत जरूरी है। बंद के दौरान कोई भी एमरजेंसी सेवा को नहीं रोका जाएगा। सभी जनहित की 25 मांगों को पूरा करवाने के लिए रमेश दलाल ने खाप और जनता के सामने हरियाणा को बंद करने का प्रस्ताव रखा था।
Edited by navin rangiyal
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू, कुछ जगह अभी भी भभक रही आग