नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में निकलने वाला किसानों का ट्रैक्टर मार्च टल गया है। किसानों के रुख में आई नरमी के पीछे सोमवार को संसद में आ रहे कृषि कानून वापसी बिल को माना जा रहा है।
किसान 29 नवंबर को यह ट्रैक्टर मार्च संसद तक निकालने वाले थे। हालांकि अब यह स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसानों ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार सोमवार को कृषि कानून वापसी लाने वाली है। इस बिल को स्वीकृति मिलने के बाद तीनों ही विवादित कृषि बिल रद्द हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृषि कानून वापस लेने के लिए पहले ही घोषणा कर चुके हैं। हालांकि किसान कृषि कानून वापसी की घोषणा के बावजूद आंदोलन पर अड़े हुए हैं। अब किसान संगठन एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार से गारंटी चाहते हैं। (फाइल फोटो)