J&K Elections : फारूक अब्दुल्ला बोले- दिल्ली से भेजे गए छिपे हुए शैतान से रहें सावधान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (20:18 IST)
Jammu Kashmir Assembly Elections : जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मतदाताओं से अपने सम्मान और गरिमा को प्राथमिकता देने एवं उन उम्मीदवारों को खारिज करने की अपील की, जिन्हें उन्होंने दिल्ली द्वारा भेजा गया छिपा हुआ शैतान बताया।
 
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण एक अक्टूबर को है। इस चरण में जम्मू क्षेत्र की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटों के लिए मतदान होगा। इस चुनाव में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की संभावनाओं की चर्चा करते हुए अब्दुल्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि यह 90 सदस्‍यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा इस केंद्रशासित प्रदेश में सत्ता नहीं हासिल करेगी।
ALSO READ: फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन
अंतिम चरण के चुनाव के वास्ते जोरशोर से चल रहे चुनाव प्रचार अभियान के रविवार को समाप्त होने से पहले नेकां अध्यक्ष ने लोगों से वोट डालने के वक्त सोच समझकर निर्णय लेने की भावुक अपील की। उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए मतदान के महत्व पर बल दिया तथा बेहतर रोजगार अवसरों, प्रगति, सम्मान और उन्नत जीवन स्तर की आवश्यकता पर जोर डाला।
 
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, सावधानीपूर्वक सोचिए। उन्होंने मतदाताओं से ‘दिल्ली से भेजे गए’ उन लोगों से सावधान रहने का आह्वान किया जिनके दिल में शायद उनका हित न हो। उन्होंने चुनाव के दौरान सतर्क रहने के महत्व पर बल देते हुए कहा, वे छिपे हुए शैतान की तरह हैं।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है अनुच्छेद 370 : फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्‍फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, जहां आपको हाथ (कांग्रेस का चुनाव निशान) नजर आएं, वहां हाथ के लिए वोट दें। जहां आपको हल नजर आए, वहां हल के लिए वोट दें। नेकां प्रमुख ने बारामूला के सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मतदाताओं के समीकरण को ‘प्रभावित’ करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है।
 
उन्होंने कहा, वक्त बताएगा। लोग अब जानते हैं कि अब वैसा नहीं है, जैसा पहले था.... वह दिल्ली से हैं, वह भाजपा से हैं, वह मतों को बांटने की भूमिका निभा रहे हैं। अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि रशीद वास्तव में अपने मालिक की आवाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं... वह भाजपा का हिस्सा हैं... मुझे उन पर दया आती है।
ALSO READ: असम विधानसभा के नमाज के फैसले को लेकर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, वह देख रहे हैं कि देश के बाकी हिस्सों में मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें यह एहसास नहीं है कि यहां भी ऐसा हो सकता है। आज उन्हें आगे बढ़ाने वाली शक्तियां उन्हें पूरी तरह से खत्म कर सकती हैं। मुझे उनके लिए दुख है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन लोग समझ जाएंगे कि वह कहां खड़े हैं।
 
राशिद ने इस साल लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट पर नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को हराया था। रशीद आतंकवाद वित्त पोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं और नौ अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
ALSO READ: फारूक अब्दुल्ला ने की मोदी की बांटो और राज करो की राजनीति से दूर रहने की अपील
जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के भाजपा के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने संदेह प्रकट करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता है कि मैं उन पर विश्वास करूं। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बातचीत की वकालत करने के अपने दीर्घकालिक रुख को दोहराया तथा इस बात पर बल दिया कि पड़ोसियों को बदला नहीं जा सकता तथा शांतिपूर्ण संबंधों से ही प्रगति हो सकती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

Rolls-Royce ने भारत में लॉन्च की कलिनन सीरीज 2, कीमत 10.50 करोड़ से शुरू

निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज, कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्‍या है मामला...

पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 अक्टूबर को

अगला लेख