Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फारुक अब्दुल्ला ने फिर की PM की तारीफ, अखिलेश के हिटलर वाले बयान पर क्या बोले

पहले भी कर चुके हैं पीएम मोदी की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें फारुक अब्दुल्ला ने फिर की PM की तारीफ, अखिलेश के हिटलर वाले बयान पर क्या बोले
, शनिवार, 9 मार्च 2024 (18:38 IST)
Lok sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के साथ-साथ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव भी करवाए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के पीएम मोदी के तरफ स्वर बदलते नजर आ रहे हैं। वे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर चुके हैं। 
हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। अखिलेश की बयानबाजी का फारुक अब्दुल्ला ने विरोध किया है।
webdunia
अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अखिलेश यादव क्या कहा है और किस परिस्थिति में कहा है। जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है पीएम मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे प्रधानमंत्री बने, उन्होंने हर भारतीय का प्रतिनिधित्व किया है। पीएम मुस्लिम, हिन्दू, सिख, ईसाई और उन लोगों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका भारत में कोई धर्म नहीं है। वे हमारे प्रधानमंत्री हैं।
क्या बोले थे यादव : अखिलेश ययादव ने कहा कि था कि जो लोग 2014 में (सत्ता में) आए थे, वे 2024 में (सत्ता से बाहर) जाने वाले हैं। कभी, 10 साल हिटलर का समय था। वह वहां 10 साल से ज्यादा नहीं रह सका। तो, अब इनके भी (स्पष्ट रूप से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए) 10 साल भी पूरे हो गए हैं। एडॉल्फ हिटलर दो अगस्त 1934 से 30 अप्रैल 1945 तक जर्मनी का फ्यूहरर था। वह 30 जनवरी 1933 से 30 अप्रैल 1945 तक जर्मनी के चांसलर रहा। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EVM विशेषज्ञ बोले, खारिज करने के अधिकार के बिना नोटा औचित्यहीन