Weather Updates: दिल्ली, यूपी और पंजाब तक शीतलहर चलने की आशंका, उत्तराखंड में कोहरे का अलर्ट

22 जनवरी को अयोध्या में मौसम साफ रहेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जनवरी 2024 (08:31 IST)
  • देशभर में सर्दी का सितम
  • उत्तराखंड में कोहरे का अलर्ट
  • पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा
Weather Updates: Weather Updates: इन दिनों देशभर में सर्दी (winter) का सितम जारी है। बढ़ती ठंड के साथ ही लोगों को शीतलहर (cold wave) की मार भी झेलनी पड़ रही है। वहीं इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी कर बताया कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में 22 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।
 
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में अगले 3 से 4 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है वहीं इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
 
22 जनवरी को ऐसा रहेगा अयोध्या का मौसम : 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा है। ऐसे में पूरे विश्वभर की नजरें उस दिन अयोध्या पर होंगी। लखनऊ मौसम केंद्र भी हाई अलर्ट पर है। अधिकारियों और व्यवस्था करने वालों को पल-पल की जानकारी लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी जा रही है ताकि उस दिन मौसम के हिसाब से वहां पर व्यवस्था की जा सके। हालांकि जिस तरह से वर्तमान में उत्तरप्रदेश में शीत लहर, बेहद ठंडे दिन और घने कोहरे का अलर्ट जारी है। उस तरह से लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।
 
22 जनवरी को अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन दोपहर बाद अच्छी धूप खिलेगी। हालांकि रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या और लखनऊ समेत पूरे उत्तरप्रदेश में मौसम साफ रहेगा। किसी भी तरह की कोई बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों, पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में शीत दिवस (cold day) से लेकर गंभीर शीत दिवस (cold day) की स्थिति रही।
 
हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश और उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर (cold wave)की स्थिति रही। दिल्ली, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा (Fog)छाया रहा। पंजाब, उत्तर-पश्चिम हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा (Fog)छाया रहा।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शनिवार को पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
पूर्वी उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों, पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में शीत दिवस (cold day) से लेकर गंभीर शीत दिवस (cold day) की स्थिति बन सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर (cold wave)से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है।
 
औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 से 140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तरी मैदानी इलाकों पर चल रही हैं। उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी हरियाणा के ऊपर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाल अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

अगला लेख