LoC पर पाक कमांडो हमले का खतरा, शहरों में आतंकियों का डर

Fear of terrorist attacks
सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (19:18 IST)
जम्मू। गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही जम्मू कश्मीर दोहरे खतरे से सहमने लगा है। यह खतरा सिर्फ पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर ही नहीं है बल्कि राज्य के भीतर भी आतंकी हमलों का खतरा सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम लोगों की नींद हराम करने लगा है।
 
दहशत का आलम कितना है, यह सेना के उस निर्देश से अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें उसने नौशहरा कस्बे में शाम सात बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों को अपने घरों के भीतर ही रहने के निर्देश दिए हैं। 24 घंटों में 6 आतंकियों की मौतों को भी गणतंत्र दिवस से जोड़ा जा रहा है।
ALSO READ: पाकिस्तान ने LoC पर दागे मोर्टार, दो लोग घायल
अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना एलओसी पर भारतीय सीमा चौकियों पर कब्जे तथा सैनिक गश्ती दलों पर हमलों के लिए एक बार फिर बॉर्डर एक्शन टीमों को सक्रिय कर चुकी है। वह कहते हैं कि मिलने वाली सूचनाओं के मुताबिक, 26 जनवरी के आसपास ऐसे हमलों में तेजी इसलिए आ सकती है क्योंकि पाकिस्तान राज्य में दहशत फैलाना चाहता है।
 
याद रहे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीमों द्वारा पहले भी कई बार एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई हमलों को अंजाम दिया जा चुका है, जिसमें भारतीय सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।
 
सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि ऐसे ही आदेश आतंकियों को जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में तबाही मचाने के लिए दिए गए हैं। नतीजन सुरक्षा तैयारियों से आम नागरिक बुरी तरह से त्रस्त हो रहे हैं, जिन्हें भीषण ठंड के बीच तलाशी अभियानों को सहन करना पड़ रहा है।
ALSO READ: क्या भारतीय सेना LOC पार कर POK में घुसी, जानिए वायरल खबर का सच...
हालांकि अधिकारी दाव करते थे कि 24 घंटों के भीतर मार गिराए गए 6 आतंकियों को गणतंत्र दिवस पर कहर बरपाने का टास्क दिया गया था तथा इससे पहले हिरासत में लिए गए 5 आतंकियों को भी दहशत फैलाने को कहा गया था।
 
दरअसल, सुरक्षाबल ऐसा गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर कर रहे हैं। श्रीनगर शहर के अतिरिक्त जम्मू कश्मीर के प्रत्येक बड़े कस्बे में तैनात किए जा रहे सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि समारोह शांतिपूर्वक हो पाएगा क्योंकि आतंकी कोशिशें भी उसी प्रकार बढ़ती जा रही हैं, जिस प्रकार सुरक्षा व्यवस्थाएं।
 
इस दहशत और तनाव का परिणाम है कि प्रयासों के बावजूद प्रशासन को नहीं लग रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोहों में शामिल होने के लिए अधिक नागरिक आ पाएंगे। परिणामस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोहों में अधिक भीड़ दिखाने के लिए सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के इरादों से कथित तौर पर एक ‘मौखिक’ सरकारी आदेश निकालकर सबको गणतंत्र दिवस समारोहों में उपस्थित होने के लिए कहा है।
 
स्थिति यह है कि जम्मू कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर शुरू हुई उल्टी गिनती आम नागरिकों को भी दहशतजदा किए हुए है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

बेंगलुरु में DRDO विंग कमांडर आदित्य बोस पर हमला

TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ'ब्रायन और सागरिका घोष भी, पढ़िए क्या है मामला

विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी : मोहन यादव

PM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

traffic Awareness : सोनाली सोनी का अनोखा अंदाज इंदौर को ट्रैफिक मैनेजमेंट में बनाएगा नंबर वन

अगला लेख