इंदौर में PFI की महिला जासूस गिरफ्तार, कोर्ट सुनवाई की कर रही थी रिकॉर्डिंग

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2023 (09:40 IST)
फोटो:  सोशल मीडिया
इंदौर, मध्यप्रदेश के चर्चित शहर इंदौर में एक संदिग्ध महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह महिला फर्जी वकील बनकर  कोर्ट में चल रही सुनवाई की रिकॉर्डिंग कर रही थी। बता दें कि यह सुनवाई शाहरूख खान की फिल्म पठान का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों के गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ चल रही थी। इसी दौरान यह महिला रिकॉर्डिंग कर रही थी। यह महिला फर्जी वकील बनकर इस सुनवाई की रिकॉर्डिंग कर रही थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि ये महिला प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लिए जासूसी कर रही थी। महिला के पास से कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर जिला कोर्ट में बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी। इस बीच महिला इस सुनवाई का वीडियो बना रही थी। जब वकीलों ने देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद महिला को पुलिस के हवाले किया गया। इस महिला का नाम सोनू मंसूरी बताया गया है। सोनू मंसूरी वकील की यूनिफॉर्म में थी। पुलिस के मुताबिक उसके पास से 1 लाख 26 हजार रुपए कैश भी मिला है। महिला के मुताबिक वो खरगोन के सनावद की रहने वाली है और देवास से लॉ की पढ़ाई कर रही है।

जांच के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उसने सीनियर महिला एडवोकेट नूरजहां के कहने पर ये वीडियो बनाया है। उसने भोपाल से आई वकील के कहने पर ही कोर्ट रूम और प्रोसीडिंग के दस्तावेजों की वीडियो-फोटो बनाए हैं।

आरोपी महिला ने बताया कि नूरजहां दिल्ली के वकील एजाज हाशमी को केस में मदद कर रही हैं। उसके इतना कहते ही उससे आईडी कार्ड मांगा गया तो वो वकीलों को बरगलाने लगी। युवती ने ये भी माना कि वो ये जानकारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के लिए जुटा रही थी। एमजी रोड थाना पुलिस के मुताबिक, फर्जी वकील सोनू मंसूरी और वकील नूरजहां के खिलाफ 410, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। सोनू मंसूरी ने बताया कि जहां भी हिंदू-मुस्लिम के केस होते हैं, वह बहस और अन्य साक्ष्यों को इकट्‌ठा कर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को पहुंचाती है।

इंदौर पुलिस के एडीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि महिला के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं। उसने स्वीकार किया है कि वो एडवोकेट नूरजहां खान के निर्देश पर ये सब कर रही थी। नूरजहां ने उससे कहा था कि वो सारे अहम दस्तावेज हैं। आज की सुनवाई का वीडियो बना ले। इन्हें पीएफआई को भेजना है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवती के मुताबिक वो खरगोन के सनावद की रहने वाली है और देवास से लॉ की पढ़ाई कर रही है। पुलिस इसकी बताई बातों की तफ्शीश कर रही है। पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

अगला लेख